राजसमंद.2019 के लोकसभा में जहां एक तरफ बीजेपी ने मिशन 25 को पूरा किया, वहीं पार्टी प्रत्याशियों ने भी बड़े अंतर से अपने प्रतिद्वंदी नेताओं को हराया. बात करें राजसमंद लोकसभा सीट की तो दीया कुमारी ने करीब 5 लाख 51 हजार 916 मतों से अपने प्रतिद्वंदी देवकीनंदन गुर्जर को शिकस्त दी है.
बता दें कि इस बार राजसमंद लोकसभा क्षेत्र की 4 जिलों की 8 विधानसभाओं में भाजपा ने आठों विधानसभा पर लीड ली. वहीं सबसे दिलचस्प बात यह रही कि 2018 के विधानसभा चुनाव में जहां कांग्रेस ने 3 विधानसभा सीटें जीती थी तो वहीं इस बार के लोकसभा चुनाव में इन तीनों सीटों पर भी भाजपा ने लीड ली. देखा जाए तो राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के रणभूमि में जिस प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी के नाम की सुनामी चली.
जिसमें कांग्रेस के कई किले ध्वस्त हो गए. बड़ी बात यह है कि कांग्रेस की ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो भी कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाने में असफल रहे. वहीं राजसमंद लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभाओं पर नजर डाली जाए तो इस बार के लोकसभा चुनाव में राजसमंद लोकसभा क्षेत्र की आठों विधानसभाओं में इस प्रकार जीत-हार का अंतर रहा.
विधानसभा चुनाव में किसे - कितने वोट मिले
विधानसभा भाजपा कांग्रेस अंतर
ब्यावर 118393 38440 79953