राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस बची हुई सीटों पर ब्राह्मण को उचित प्रतिनिधित्व नहीं देती है...तो देंगे सामूहिक इस्तीफा - सर्व ब्राह्मण महासभा

गहन मंथन के बीच कांग्रेस ने गुरुवार देर रात अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची में राजस्थान के 16 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के साथ ही अब इसका विरोध भी तेज हो गया है.

कांग्रेस के टिकट वितरण से ब्राह्मण समाज नाराज

By

Published : Mar 29, 2019, 7:27 PM IST

जयपुर. राजस्थान में जारी 16 उम्मीदवारों की सूची में ब्राह्मण समाज को टिकट नहीं मिलने से नाराज सर्व ब्राह्मण महासभा ने कड़ी नाराजगी जताई और कांग्रेस पर ब्राह्मण समाज के उपेक्षित और नजरअंदाज करने का आरोप लगाया. सर्व ब्राह्मण महासभा की नाराजगी थी कि प्रदेश में कई लोकसभा सीट ऐसी थी जहां पर ब्राह्मणों का प्रभाव है और वहां से ब्राह्मण उम्मीदवार को उम्मीदवार घोषित किया जा सकता था लेकिन कांग्रेस ने ब्राह्मण समाज को नजर अंदाज किया है.

कांग्रेस के अंदर सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा पिछले 10 से 15 साल से कांग्रेस के अंदर ब्राह्मण समाज को जोड़ने का काम कर रहे हैं लेकिन पार्टी ने ऐसे बड़े नेताओं को भी नजरअंदाज किया है. विधानसभा चुनाव में भी पंडित सुरेश मिश्रा को टिकट नहीं दिया गया और अब लोकसभा चुनाव में जयपुर शहर जो ब्राह्मण बहुल सीट है वहां पर भी उन्हें इस बार टिकट नहीं देकर गैर ब्राह्मण महिला को टिकट दिया है.

कांग्रेस के टिकट वितरण से ब्राह्मण समाज नाराज

महासभा ने सरकार को चेतावनी दी है कि अब बची हुई सीटों पर अगर कांग्रेस ब्राह्मण समाज को उचित प्रतिनिधित्व नहीं देती है तो सर्व ब्राह्मण महासभा के लोग कांग्रेस से सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे. इसमें पंडित सुरेश मिश्रा भी शामिल होंगे. सर्व ब्राह्मण महासभा 2 दिन बाद प्रदेश स्तरीय ब्राह्मण समाज का सम्मेलन करने जा रही है और उस सम्मेलन के जरिए यह आवाज बुलंद की जा रही है कि ब्राह्मण का बोर्ड ब्राह्मण को और ब्राह्मण की बेटी ब्राह्मण को दिया जाएगा. जो राजनीतिक पार्टी ब्राह्मण समाज का उचित प्रतिनिधित्व करेगी समाज उसी को लोकसभा चुनाव में समर्थन देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details