बांसवाड़ा. जिले के घाटोल कस्बे में ओवरटेक के चक्कर में एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें कोई जनहानि की सूचना नहीं है. बता दें कि हादसा कस्बे के नया बस स्टैंड पर हुआ. जिससे नया बस स्टैंड पर जमा लग गया.
ओवरटेक करने के मामले में कार, ट्रॉली और ऑटो के बीच टक्कर बता दें कि घाटोल कस्बे के नया बस स्टैंड पर मंगलवार शाम को एक ऑटो ओवरटेक के चक्कर मे सामने से आ रही कार और पीछे से आ रहे ट्राले के बीच पिचक गया. गनीमत रही कि हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई .हादसे के बाद ट्राला चालक ट्राले को बीच सड़क छोड़कर भाग गया.
सूचना पर पहुंची घाटोल चौकी पुलिस ने वाहन को हटवाया. प्रत्यदर्शियों ने बताया कि पुराना बस स्टैंड की ओर से आ रहा एक ऑटो अचानक नया बस स्टैंड की ओर मुड़ गया. जिससे पीछे से आ रहे ट्राले और सामने से आ रही आल्टो कार के बीच भिड़ गया.
कार चालक ने बताया कि सामने अचानक ऑटो आ जाने पर अचानक कार का ब्रेक लगाया लेकिन बारिश के कारण ब्रेक नहीं लग पाया. जिसके बाद घाटोल चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन जब्त कर मौके पर से जाम को खुलवाया.