जयपुर.राजधानी के आमेर में सियाराम डूंगरी आश्रम के पास खाली जमीन में बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान खेलते समय बच्चों ने जमीन की खुदाई की तो उसमें से चांदी के सिक्के निकले. बच्चों ने सिक्के निकलने की जानकारी आश्रम के महंत को दी. आश्रम के महंत अयोध्या दास ने मामले की जानकारी आमेर थाना पुलिस को दी.
बता दें कि जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और सिक्कों को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं कई सिक्के बच्चे ही लेकर भाग गए. सिक्कों पर अरबी भाषा में लिखा हुआ है. सियाराम डूंगरी आश्रम के महंत महाराज अयोध्या दास ने बताया कि इससे एक दिन पहले मंगलवार शाम को भी बच्चे जमीन में खेल रहे थे. और बच्चों ने खेल खेल में गड्ढे खोदे, जिसमें चांदी के सिक्के मिले थे. उसके बाद बुधवार शाम को भी बच्चों ने खेलते हुए जमीन में खुदाई की तो फिर से वहां पर सिक्के निकले. जिनमें से कई सिक्कों को तो बच्चे लेकर भाग गए. और कुछ सिक्के यहां छोड़ गए जोकि पुलिस को सुपुर्द कर दिए गए हैं.