चित्तौड़गढ़. प्रदेश में पिछले पांच दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इसी के चलते चित्तौड़गढ़ में भी मंगलवार रात बहुत तेज बरसात हुई. जिसके चलते शहर के आस-पास के नालों में रात करीब 2 बजे तेज आवक हुई और पानी बाहर आ गया.
बता दें कि बोदियाना नाले से निकले पानी से चित्तौड़गढ़ से कपासन जाने वाला मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया. नाले में 6-7 फीट तक पानी था जो मुख्य सड़क पर आ गया. वहीं रात करीब 2 बजे यहां पर यात्रियों से भरी ट्रैवल्स बस को चालक ने निकालने का प्रयास किया, लेकिन पानी का अनुमान नहीं होने के कारण बस पानी के बीच में जाकर बंद होकर अटक गए.