राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा का 'संकल्प पत्र' जारी...चुनावी रण में 75 वादों के साथ - पीएम मोदी

भाजपा ने अपना मेनिफेस्टो 'संकल्प पत्र' जारी किया. इस संकल्प पत्र का टाइटल 'संकल्पित भारत, सशक्त भारत' दिया गया है. जो चुनावी रण में 75 वादों के साथ उतरेगी.

भाजपा का 'संकल्प पत्र' जारी

By

Published : Apr 8, 2019, 12:15 PM IST

नई दिल्ली. लोकसभा चुनावों में जनता से वादों का भाजपा ने मसौदा तैयार कर जारी किया. भाजपा ने अपना मेनिफेस्टो 'संकल्प पत्र' जारी किया. इस संकल्प पत्र का टाइटल 'संकल्पित भारत, सशक्त भारत' दिया गया है.

भाजपा के चुनावी वादों में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आजादी के 75वीं वर्षगांठ तक यानी साल 2022 तक के लिए 75 संकल्प लिये हैं. शाह ने बताया कि हमने 6 करोड़ लोगों के साथ चर्चा कर इस संकल्प पत्र को तैयार किया है. हम 75 बड़े संकल्पों के साथ चुनाव में जा रहे हैं. अमित शाह ने बताया कि हमारी सरकार ने 50 करोड़ लोगों को गरीबी के स्तर से ऊपर उठाया, आज देश महाशक्ति बनकर सामने उभरा है. उन्होंने कहा कि 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था 11 वें नंबर पर थी, आज हम दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं और तेजी से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए अग्रसर हैं.

शाह के अनुसार 'आज देश के अधिकांश घरों में बिजली है. 8 करोड़ से ज्यादा शौचालय हैं, 7 करोड़ गरीबों के घर में गैस कनेक्शन दिये गये हैं, 50 करोड़ गरीबों के लिए मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया गया है.

घोषणा पत्र जारी करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिह समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details