राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

REET शिक्षक भर्ती 2018 : चयनित अभ्यर्थियों में आक्रोश...चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद भी नहीं मिली नियुक्ति - राजस्थान

रीट शिक्षक भर्ती 2018 द्वितीय के चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद भी अब तक जयपुर जिले के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिल रही है. इसे लेकर अभ्यर्थियों में खासा आक्रोश में है.

चयनित अभ्यर्थियों में नियुक्ति को लेकरआक्रोश

By

Published : Apr 23, 2019, 8:37 AM IST

Updated : Apr 23, 2019, 8:51 AM IST

जयपुर.राजस्थान में जयपुर जिले को छोड़कर शेष 32 जिलों में शिक्षक भर्ती 2018 के लिए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जा चुकी है. मामला केवल जयपुर में ही अटका हुआ है. इसे लेकर ही अभ्यर्थी नाराज हैं. इस बाबत अभ्यर्थियों ने बताया कि चुनाव आयोग ने 29 मार्च को नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए थे. उसके बाद 32 जिलों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी गई है , लेकिन जयपुर जिले के अभ्यर्थियों के लिए नियुक्ति आदेश जारी नहीं किए गए. अभ्यर्थियों ने इस मामले को लेकर आज जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव को ज्ञापन भी दिया और नियुक्ति की मांग की.

चयनित अभ्यर्थियों में नियुक्ति को लेकरआक्रोश

अभ्यर्थियों ने जिला प्रमुख पर आपसी खींचतान का आरोप लगाते हुए कहा कि नियुक्ति के लिए जिला प्रमुख जिला स्थापना समिति की बैठक का आयोजन करना चाहते हैं, लेकिन सीईओ जिला स्थापना समिति की बैठक नहीं करवाना चाहती. इसी की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया गया है.

अभ्यर्थी पूजा वशिष्ठ ने बताया कि जिला प्रमुख और सीईओ की खीचतान के कारण हम पिछले 20 दिन से परेशान हो रहे हैं और हमारी सुनवाई नहीं हो रही है. अंत: हम लोगों ने निर्णय किया कि जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाए.वहीं जिला कलेक्टर जगदेव सिंह यादव ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के चलते जिला स्थापना समिति की बैठक नहीं हो सकती. जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने जिला प्रमुख और सीईओ की आपसी खींचतान से इंकार किया है.

Last Updated : Apr 23, 2019, 8:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details