राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर खादान हादसा : 20 घंटे बाद भी मलबे में दबे श्रमिक को नहीं निकाला जा सका...एसपी और विधायक मौके पर पहुंचे - Police

अजमेर के मुण्डोती टाण्डियान गांव में खदान हादसा मामले में शुक्रवार देर रात एसपी कुंवर राष्ट्रदीप मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ओपरेशन का जायजा लिया. हालांकि 20 घंटे बाद भी श्रमिक का रेस्क्यू नहीं हो पाया है.

20 घंटे बाद भी मलबे में दबे श्रमिक को नहीं निकाला जा सका

By

Published : May 25, 2019, 11:36 AM IST

अजमेर. जिले की अरांई पंचायत समिति के मुण्डोती गांव में खदान हादसे को लगभग 20 घंटे बीत चुके हैं. लेकिन अभी तक खदान में दबे श्रमिक जीतराम को बाहर नहीं निकाला जा सका है. वहीं इसी क्रम में अजमेर जिला एसपी कुंवर राष्ट्रदीप भी रात 1 बजे घटनास्थल पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

एसपी ने बताया कि खदान मालिक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि खान बहुत ही सकरी है. जिस कारण से मलबा निकालने में काफी दिक्कत आ रही है. हालांकि सभी मशीनें मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू कार्य जारी है. एसपी ने कहा कि यह खान लीजशुदा है. क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है तो खान विभाग पुलिस को सूचित करें. खनन से संबंधित रिकॉर्ड खान विभाग के पास ही रहता है. यदि खान विभाग शिकायत करता है तो अवैध खनन करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी.

20 घंटे बाद भी मलबे में दबे श्रमिक को नहीं निकाला जा सका

बता दे कि हादसे के बाद से ही क्षेत्र के विधायक सुरेश टांक सहित तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. दूसरी ओर खदान में दबे श्रमिक के परिजनों ने प्रशासन पर ढिलाई बरतने और रेस्क्यू ओपरेशन धीरे चलाने का आरोप लगाया है. लगातार 20 घंटे से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी श्रमिक को अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका. मौके पर अभी भी रेस्क्यू जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details