लाडपुरा तहसील के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने झंडारोहण करके किया. इसके बाद बैंड की धुन पर सभी खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर जिला कलेक्टर को सलामी दी. पहले दिन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 3 दिन तक चलने वाले इस आयोजन में विभिन्न तरह की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिले की सभी पंचायतों से करीब 300 से अधिक राजस्व कार्मिक भाग लेंगे.
कोटा में राजस्व कर्मचारियों की 27 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू - kota
कोटा. राजस्व कर्मचारियों की 27 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज सोमवार को नयापुरा स्थित उम्मेदसिंह स्टेडियम में किया गया. प्रतियोगिता में करीब 300 राजस्व कर्मचारी भाग ले रहे हैं.
देखें फोटो
इस दौरान जिला कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल के साथ एडीएम सिटी पंकज ओझा, एडीएम प्रशासन वासुदेव मलावत सहित राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे.