कोटा. हिंडोली इलाके में एक युवा किसान की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. परिजनों को कहना है कि वह खेत पर फसलों के लिए कीटनाशक दवा का छिड़काव करने के लिए गया था. इसके बाद वह अचेतावस्था में सोमवार शाम को मिला था जिसे टोंक जिले के देवली अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे कोटा रैफर कर दिया था. मंगलवार को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
खेत में दवा का छिड़काव करने गया था किसान : हिंडोली थाने के एएसआई इंद्र सिंह ने कहा कि मृतक बासनी गांव का 26 वर्षीय युवा किसान लेखराज मीणा है. उसके परिजनों का कहना है कि सोमवार शाम को वह खेत में दवाई का छिड़काव कर रहा था, इसी दौरान वह अचेत हो गया. जिसे परिजन पहले देवली और फिर कोटा उपचार के लिए लेकर गए थे जिसने उपचार के दौरान एमबीएस अस्पताल में दम तोड़ा दिया. उन्होने कहा कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों का कहना है कि लेखराज ने स्नातक तक की पढ़ाई की हुई है. उन्होंने कुछ समय पहले ही उसकी सगाई की थी और अब उसकी शादी होने वाली थी. परिजनों ने कहा कि हम उसकी शादी की तैयारी में भी जुटे हुए थे, इसके पहले ही यह घटना हो गई.
कीटनाशक दवा के छिड़काव के दौरान किसान की मौत, परिजन जुटे थे शादी की तैयारी में - ETV Bharat Rajasthan News
कोटा के हिंडोली में एक युवा किसान खेत पर फसल में कीटनाशक दवा का छिड़काव करने के लिए गया था. इसके बाद वह अचेत अवस्था में शाम को मिला, जिसने कोटा में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
किसान की मौत
Published : Dec 19, 2023, 5:59 PM IST
इसे भी पढ़ें-बारां के अटरू से बड़ी खबर, प्रेमी युगल ने दी जान
पुलिस जुटी जांच में :हिंडोली थाने के एएसआई इंद्र सिंह ने कहा कि युवक की मौत कैसे हुई यह जांच का विषय है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा कि युवक की मृत्यु कैसे हुई है. उन्होने कहा कि पूरे घटनाक्रम की जानकारी परिजनों से ली जा रही है.