राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी : तरबूज खाने गए दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत - बूंदी

बूंदी जिले के गुड़ा बांध में दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे बांध में तरबूज खाने के लिए गए थे. तभी अचानक से गहरे पानी में चले जाने से दोनों डूब गए और इससे उनकी मौत हो गई.

तरबूज खाने गए दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत

By

Published : May 29, 2019, 12:02 AM IST

बूंदी. जिले के गुड़ा बांध में दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार टहला निवासी 10 वर्षीय अमन गुर्जर पुत्र रतन गुर्जर के यहां उसकी बहन का 11 वर्षीय बेटा सिंगाड़ी निवासी चेतराम गुर्जर टहला आया हुआ था. दोपहर को दोनों बच्चे तरबूज खाने गुड़ा बांध पहुंच गए. जहां पर तरबूज निकालने की कोशिश कर रहे थे. तभी उनके पैर फिसल गए. जिससे दोनों ही पानी में डूब गए. वहीं दोनों बच्चों के लंबे समय तक घर नहीं आने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की.

तरबूज खाने गए दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत

इसके बाद जब उनके घर से तरबूज लाने का कहकर निकलने की बात सामने आई तो परिजन ग्रामीणों के साथ बांध भी पहुंचे. जहां उनके कपड़े बांध के पास पड़े मिले. इस पर उन्होंने बच्चों के पानी में डूबने की आशंका जताई और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. बाद में दोनों बालकों को पुलिस की मदद से बाहर निकलवाया गया. इसके बाद हिंडोली अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर दोनों बालकों को मृत घोषित कर दिया गया.

दोनों के पोस्टमार्टम के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों का मौके पर नहीं पहुंचना भारी पड़ गया. ग्रामीण अस्पताल के बाहर धरना लगाकर बैठ गए. बाद में मौके पर पहुंचे हिंडोली थाने के अधिकारी द्वारा उनसे समझाइश की गई. जिसके बाद उन्होंने धरना समाप्त किया.

बताया जा रहा है कि चेतराम छुट्टियां मनाने के लिए अपने मामा के यहां आया था. चेतराम के पिता दयाराम ने बताया कि उसका बेटा टहला गांव में मामा के घर छुट्टियां बिताने के लिए गया था. दोपहर को अमन और चेतराम दोनों बांध गए. जहां पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई.

हिंडोली थाना पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं बताया जा रहा है कि इस मामले में परिजनों के आर्थिक मुआवजा की मांग पर जिला प्रशासन ने एक-एक लाख की आर्थिक सहायता दी है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details