राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: अनियंत्रित होकर सीमेंट से भरा ट्रक पलटा, चालक की मौत - rajasthan news

बूंदी में बिजोलिया घाट पर शुक्रवार देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

bundi news
bundi news

By

Published : Nov 13, 2021, 10:25 AM IST

बूंदी. जिले केबिजोलिया घाटे पर शुक्रवार देर रात सीमेंट से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने कड़ी मशक्कत से चालक के शव को बाहर निकाला और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें- Firm Of Thugs ने नहीं गलने दी 58 लाख रुपए की दाल! जानिए कैसे?

सदर थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक शिवराज सिंह ने बताया कि एक ट्रक चित्तौड़ से बूंदी की ओर सीमेंट भरकर आ रही थी. इस दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना अल सुबह 4:00 बजे की बताई जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा घटित हुआ है.

सहायक पुलिस उपनिरीक्षक ने बताया कि शिव लाल पुत्र नंदलाल निवासी तखतपुरा थाना पारसोली जिला चित्तौड़ के रूप में मृतक की शिनाख्त हुई है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details