बूंदी. राष्ट्रीय राजमार्ग तालेड़ा बाईपास पर एक बाइक सवार दंपती के एक ट्रक की चपेट में आने का मामला सामने आया है. यहां अकतासा पुलिया पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पत्नि की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका उपचार जारी है. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची तालेड़ा थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर तालेड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
तालेड़ा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के उमरथुना निवासी सुगना बाई अपने पति कालू लाल प्रजापत के साथ बाइक पर सवार होकर बूंदी से कोटा की ओर जा रही थी, तभी तालेड़ा बाईपास अकतासा पुलिया पर एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ जाने से 40 वर्षीय सुगना बाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं पति कालू लाल प्रजापत को घायल अवस्था में उपचार के लिए तालेड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक भी थोड़ा आगे जाकर 10 फीट गहरी खाई में पलट गया.