राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी जिला अस्पताल में Total Hip Replacement सर्जरी, 70 साल के बुजुर्ग का सफल ऑपरेशन - टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी

बूंदी जिला अस्पताल में पहली बार टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई है. यहां पर 70 साल के वृद्ध का सफल ऑपरेशन किया गया है.

bundi news, rajasthan news, bundi district hospital
बूंदी जिला अस्पताल में टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी

By

Published : Jan 24, 2020, 3:10 PM IST

बूंदी.बूंदी जिला अस्पताल ने कामयाबी की एक नई दास्तां लिखी है. अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञों ने 70 साल के वृद्ध डालचंद के जोड़ का प्रत्यारोपण किया है. कूल्हे की हड्डी प्रत्यारोपण का हॉस्पिटल में पहला ऑपरेशन है. अब तक अस्पताल में कूल्हे के वॉल बदलने के ही ऑपरेशन होते थे. ऐसे में हड्डी रोग विशेषज्ञ ने जोड़ प्रत्यारोपण सफल होने का दावा किया है. डॉक्टरों का दावा है, कि प्रदेश में फिलहाल मरीजों को ऐसी सुविधा मेडिकल कॉलेज में ही संभव थी.

बूंदी जिला अस्पताल में टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी

बूंदी के गैस गोदाम निवासी डालचंद 16 जनवरी को घर में फिसल कर गिर गए थे, जिससे उनकी कूल्हे की हड्डी फ्रैक्चर हो गई थी. जिसके बाद परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर गए. यहां कनिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ओम प्रकाश धाकड़ ने चेकअप किया और एक्सरे जांच में कूल्हे की हड्डी के टुकड़े होने की जानकारी मिली. जिसके बाद डॉक्टर ने डालचंद को भर्ती कर सर्जरी शुरू की.

पढ़ेंःआरबीएम जिला अस्पताल में अब बिना चीरा फाड़ी के हो सकेंगे हड्डी के जटिल ऑपरेशन, दानदाताओं ने दी सी-आर्म मशीन

सर्जरी में निषेचन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल गुप्ता, इंचार्ज गजानन शामिल थे. डॉक्टरों का कहना है, कि डालचंद सर्जरी के बाद अब स्वस्थ हैं. डॉक्टर धाकड़ ने बताया, कि उन्होंने इस प्रकार के ऑपरेशन देवली में पोस्टेड होने के दौरान किए थे. निजी अस्पतालों में प्रत्यारोपण के एवज में डेढ़ से 2 लाख लग जाते हैं. ऐसे में जिला अस्पताल में कूल्हे की हड्डी का सफल प्रत्यारोपण के बाद अब मरीजों को बेहतर सुविधा मिलने की उम्मीद बढ़ी है.

पढ़ेंःएमबीएस में शुरू हुआ आई रिट्रायवल सेंटर, मरीज सत्यनारायण ने फीता काटकर किया उद्घाटन

जूतों की सिलाई करते हैं मरीज डालचंद...

डालचंद की पत्नी शांताबाई ने बताया, कि उनके पति शाहपुरा में जूतों की सिलाई करते थे. सप्ताह में 1 दिन बूंदी आते थे. 16 जनवरी घर में अचानक गिर गए. जिसके बाद उनको लेकर अस्पताल गए. जहां, डॉक्टर ने एक्सरे में कूल्हे की हड्डी फ्रैक्चर होना बताया. आर्थिक तंगी के कारण बड़ी मुश्किल से घर चलता है. ऐसे में इतने बड़े ऑपरेशन के लिए रुपए कहां से लाएं, लेकिन हमने डॉक्टर से बात की तो डॉक्टर ने बताया, कि ऑपरेशन नहीं किया तो यह चल नहीं पाएंगे. डॉक्टरों ने उन्हें भरोसा दिया, कि सफल ऑपरेशन भामाशाह योजना में जिला अस्पताल में निःशुल्क हो जाएगा. उनके प्रयासों से ऑपरेशन हुआ है.

पढ़ेंःखबर का असर: गणगौरी अस्पताल का होगा विस्तार, पुरोहित जी कटले में लगेंगे फायर फाइटिंग सिस्टम

चिकित्सा विभाग में भी खुशी का माहौल...

बूंदी जिला अस्पताल में पहली बार 70 साल के वृद्ध की टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी होने के बाद चिकित्सा विभाग में भी खुशी का माहौल है. बूंदीवासियों के लिए भी राहत की खबर है, कि अब उन्हें इस सर्जरी के लिए निजी अस्पतालों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details