बूंदी.बूंदी जिला अस्पताल ने कामयाबी की एक नई दास्तां लिखी है. अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञों ने 70 साल के वृद्ध डालचंद के जोड़ का प्रत्यारोपण किया है. कूल्हे की हड्डी प्रत्यारोपण का हॉस्पिटल में पहला ऑपरेशन है. अब तक अस्पताल में कूल्हे के वॉल बदलने के ही ऑपरेशन होते थे. ऐसे में हड्डी रोग विशेषज्ञ ने जोड़ प्रत्यारोपण सफल होने का दावा किया है. डॉक्टरों का दावा है, कि प्रदेश में फिलहाल मरीजों को ऐसी सुविधा मेडिकल कॉलेज में ही संभव थी.
बूंदी के गैस गोदाम निवासी डालचंद 16 जनवरी को घर में फिसल कर गिर गए थे, जिससे उनकी कूल्हे की हड्डी फ्रैक्चर हो गई थी. जिसके बाद परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर गए. यहां कनिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ओम प्रकाश धाकड़ ने चेकअप किया और एक्सरे जांच में कूल्हे की हड्डी के टुकड़े होने की जानकारी मिली. जिसके बाद डॉक्टर ने डालचंद को भर्ती कर सर्जरी शुरू की.
सर्जरी में निषेचन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल गुप्ता, इंचार्ज गजानन शामिल थे. डॉक्टरों का कहना है, कि डालचंद सर्जरी के बाद अब स्वस्थ हैं. डॉक्टर धाकड़ ने बताया, कि उन्होंने इस प्रकार के ऑपरेशन देवली में पोस्टेड होने के दौरान किए थे. निजी अस्पतालों में प्रत्यारोपण के एवज में डेढ़ से 2 लाख लग जाते हैं. ऐसे में जिला अस्पताल में कूल्हे की हड्डी का सफल प्रत्यारोपण के बाद अब मरीजों को बेहतर सुविधा मिलने की उम्मीद बढ़ी है.
पढ़ेंःएमबीएस में शुरू हुआ आई रिट्रायवल सेंटर, मरीज सत्यनारायण ने फीता काटकर किया उद्घाटन