बूंदी.जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार को यहां कोरोना के 37 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या भी बढ़कर 742 पर पहुंच गई है. वहीं, गुरुवार को कोरोना से शहर में 2 मौत भी हुई हैं. ऐसे में यहां कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा भी 24 के पार पहुंच गया है.
गुरुवार को चिकित्सा विभाग की ओर से जारी की गई सूची में कोरोना के 37 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 19 कोरोना पॉजिटिव बूंदी शहर, दो कोरोना पॉजिटिव बूंदी ग्रामीण, 9 कोरोना पॉजिटिव हिंडोली, एक कोरोना पॉजिटिव नैनवा उपखण्ड और 4 कोरोना पॉजिटिव लाखेरी में मिले हैं. वहीं, गुरुवार को मरने वालों में से एक सेवानिवृत्ति पुलिसकर्मी था. जबकि, दूसरा बूंदी जिला अस्पताल का लैब टेक्नीशियन था.