बूंदी. शहर में बेखौफ चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. चोर सोमवार को एक रिटायर्ड फौजी का बैग चुराकर फरार हो गए. जिसमें 50 हजार नकदी, मोबाइल सहित मूल दस्तावेज रखे थे. रिटायर्ड फौजी अपनी पेंशन लेने सहित अन्य कार्यों के लिए बूंदी आया था. इस दौरान चोरों ने बैग पार कर लिया. सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कराकर वाहनों की तलाशी ली. लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
रिटायर्ड फौजी की पेंशन की 50 हजार नकदी, मोबाइल सहित मूल दस्तावेज समेत बैग पार - रिटायर्ड फौजी
बूंदी में पेंशन लेने आए एक रिटायर्ड फौजी का चोरों ने बैग पार कर लिया. बैग में 50 हजार नकदी, मोबाइल सहित मूल दस्तावेज रखे थे. पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन के आधार पर बस स्टैंड क्षेत्र में वाहनों की तलाशी ली. लेकिन चोरों को कोई सुराग नहीं लग पाया.
जानकारी के अनुसार जगन्नाथपुरा निवासी रिटायर्ड फौजी राम कल्याण वर्मा पेंशन लेने शहर आए थे. उन्होंने एसबीआई बैंक से 50 हजार रुपए निकलवाए और बैग में रख दिए. बैग में पेंशन सहित मूल दस्तावेज और मोबाइल भी था. इसके बाद पीड़ित पानी पीने के लिए एक ज्यूस सेंटर पर रुका. इस दौरान उन्होंने बैग पास में रख लिया. तभी मौका पाकर चोरों ने बैग पार कर लिया. पीड़ित की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवाई. वहीं बैग में रखे पीड़ित के मोबाइल को भी पुलिस ने ट्रेस किया. जिसकी लोकेशन बूंदी बस स्टैंड पर होना पाया गया.
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर बस स्टैंड क्षेत्र में आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली. लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा. पुलिस ने पीड़ित के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली और मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं.