राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केशवरायपाटन: चोरों ने बैंक ऑफ बड़ौदा में कैश चोरी का किया प्रयास - केशवरायपाटन में चोरी का मामला

केशवरायपाटन के देईखेड़ा थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा को चोरों ने ताला तोड़कर प्रवेश किया. हालांकि चोर नगदी ले जाने में सफल नहीं हुए. सुबह ग्रामीणों को बैंक के ताले टूटे नजर आने पर देईखेड़ा पुलिस को मामले की सूचना दी गई.

Keshoraipatan news, theft at Bank of Baroda
चोरों ने बैंक ऑफ बड़ौदा में कैश चोरी का किया प्रयास

By

Published : Mar 3, 2021, 1:56 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). देईखेड़ा थाना क्षेत्र के लबान गांव में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा को अलसुबह अज्ञात चोरों ने निशाना बना लिया. चोरो ने बैंक का ताला तोड़कर बैंक में प्रवेश किया. हालांकि चोर नगदी ले जाने में सफल नहीं हुए. सुबह ग्रामीणों को बैंक के ताले टूटे नजर आने पर देईखेड़ा पुलिस को मामले की सूचना दी. इस पर देईखेड़ा थाना अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर मय जाब्ते मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई.

चोरों ने बैंक ऑफ बड़ौदा में कैश चोरी का किया प्रयास

घटना के बारे में पता चला तो बैंक प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. हालांकि बैंक से चोर नगदी ले जाने में सफल नहीं हो पाए. बैंक में करीब साढ़े 10 लाख रुपए का कैश सुरक्षित मिला है. मामले की सुचना मिलने के बाद बैंक मैनेजर नितेश मीणा भी मौके पर पहुंचे और बैंक में करीब साढ़े 10 लाख का कैश था, जो सुरक्षित मिलने से बैंक प्रशासन ने राहत की सांस ली. इसके बाद मौके पर कोटा से एफएसएल की टीम को बुलाया गया. टीम ने तकनीकी माध्यम से जांच की. चोरो ने बैंक में लगे टीवी केमरो के साथ भी छेड़छाड़ की है.

यह भी पढ़ें- सदन में गतिरोध पर विराम: भाजपा विधायक कहते रहे माफी नहीं मांगेंगे देवनानी, राठौड़ ने मांग ली माफी

अज्ञात चोरो ने बैंक के एटीएम को भी तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए. पुलिस के मुताबिक घटना अलसुबह 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है, जिसमे नकाबपोश दो जने बैंक का ताला तोड़ अंदर घुसते नजर आते हैं. वहीं रात का समय होने से सीसीटीवी में हुलिया अच्छे से नजर नहीं आया. चोरों ने नगदी पार करने की हर कोशिश की, लेकिन कैश लॉकर और एटीएम को तोड़ने में वे असफल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details