राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी : ट्रक यूनियन की हड़ताल खत्म - successful

बूंदी में ऑल इंडिया मोटर व्यवसाय एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी थी. इनकी मांग दी थी की मंडी में अवैध और ओवरलोड ट्रेक्टर का परिवहन बंद किया जाए.

ट्रक यूनियन की हड़ताल खत्म

By

Published : Apr 10, 2019, 10:36 AM IST

बूंदी. मंडी में अवैध और ओवरलोड ट्रेक्टरों का परिवहन बंद करने को लेकर ऑल इंडिया मोटर व्यवसाय एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी थी. लेकिन प्रशासन से चली वार्ता के बाद आखिर यूनियन की हड़ताल समाप्त हो गयी. करीब हड़ताल 6 घंटे जारी रही जिसमें यूनियन को 5 लाख का नुकसान हुआ है. हालांकि देर शाम को जिला प्रशासन के आश्वासन पर यूनियन ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की. यूनियन अवैध और ओवरलोड के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन के बाद ही माने. बूंदी में ट्रकों की हड़ताल के चलते एक स्थान से दूसरे स्थान पर माल का परिवहन नहीं हो सका.

ट्रक यूनियन हड़ताल के बाद प्रशासन की वार्ता सफल

देर रात से यूनियन में ट्रक खड़े होने शुरु हो गये थे और एक एक कर पुरे 600 ट्रक जमा हो गए. ट्रक यूनियन के बाहर मंडी और परिवहन विभाग के खिलाफ चालकों ने मांगों को लेकर जमकर विरोध जताया.ऑल इंडिया मोटर व्यवसाय एसोसिएशन का कहना था कि ट्रेक्टर ट्रॉलियां कृषि कार्य में आती है लेकिन बूंदी मंडी में तय सीमा में ही जिंसो का परिवहन करना था, लेकिन मंडी कारोबार से जुड़े संगठन समझौते का पालन नहीं कर रहे थे जिससे हमे आज यह कदम उठाना पड़ा.

अब फिर से ट्रक यूनियन पर खड़े ट्रकों के पहिये सड़कों पर दौड़ने लगेंगे.आश्वासन के बाद समाप्त हुई हड़ताल के बाद प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है क्योंकि हड़ताल लम्बी चलती तो चुनावों में पोलिंग पार्टियों में ले जाने वाले ट्रक कहा से प्रशासन ला पाता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details