राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: 12 वीं कला वर्ग का परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थियों में जश्न का माहौल - बूंदी

राजस्थान बोर्ड ने आज 12 वीं कक्षा का कला वर्ग का परिणाम जारी कर दिया है. रिजल्ट कर जारी होने के बाद छात्रों में जश्न का माहौल है. सफल हुए छात्र जमकर डोल नगाड़ो के साथ खुशी मना रहे हैं.

12 वीं कला वर्ग का परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थियों में जश्न का माहौल

By

Published : May 23, 2019, 8:49 AM IST

बूंदी.राजस्थान बोर्ड ने आज 12 वीं कक्षा का कला वर्ग का परिणाम जारी कर दिया है. रिजल्ट कर जारी होने के बाद छात्रों में जश्न का माहौल है. सफल हुए छात्र जमकर डोल नगाड़ो के साथ खुशी मना रहे हैं. साथ ही वे मिठाई बांटकर लोगों का मुंह मीठा करवा रहे हैं. वही कई कोचिंग संस्थानों और स्कूलों में खशी का माहौल है.

बूंदी में 12 वीं के विद्यार्थियों ने मनाया जश्न

इस बार बूंदी में 12वीं का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर है. छात्रा हर्षिता कंवर ने 86 प्रतिशत अंक किए हैं. वहीं छात्र इरफान ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. साथ ही पूजा रेगर , चंचल सेन , प्रियांशु जैन , लवली खींची ने अच्छे अंक हासिल किए हैं. परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्र काफी खुश हैं.

12 वीं कक्षा का कला वर्ग का परीक्षा परिणाम आने के बाद शहर के आजाद पार्क के यहां स्थित सनराईज कोचिंग के छात्रों ने जमकर जश्न मनाया. अध्यापक एजाज अंसारी ने बताया कि पाठ्यक्रम पुराना था, लेकिन आज कल अंगेजी साहित्य के बारे में छात्र डर जाते हैं, लेकिन इस रिजल्ट में तो छात्रों ने सब रिकॉर्ड तोड़ दिए और अंग्रेजी साहित्य में अच्छे अंक हासिल किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details