बूंदी.राजस्थान में सोमवार को लॉक डाउन के उल्लंघन मामले में प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने लोगों को घर रहने की अपील की थी. साथ में लॉक डाउन का पालन नहीं करने पर प्रदेश में कर्फ्यू लगाने की चेतावनी देने के बाद बूंदी में प्रशासन सख्त हो गया है.
पूरे प्रदेश में निजी वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है, लेकिन बूंदी में कई जगहों पर लोग नहीं मान रहे हैं. ऐसे में पुलिस सख्ती से यहां पर नजर आ रही है. पुलिस के जवानों और अधिकारियों ने उल्लंघन करने वाले लोगों को रोककर उनसे 'मैं शर्मिंदा हूं, समाज का दुश्मन हूं, मास्क नहीं लगाऊंगा' सहित कई तरह के गलती मानने वाले पोस्टरों को लेकर उन्हें सड़क पर खड़ा करवाया और उनसे माफी मंगवाई है ताकि वह दोबारा ऐसा नहीं करें.
कोरोना वायरस को लेकर लॉक डॉउन पर सख्ती पुलिस की लगातार सख्ती यहां देखने को मिली और जगह-जगह पर पुलिस ने नाकेबंदी की हुई थी. पूरे शहर को पूरी तरह से सील किया हुआ है जहां पर राजस्थान पुलिस का दस्ता मौजूद है. आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है. जरूरी कार्य करने वाले लोगों को ही जाने दिया जा रहा है. बाकी अन्य लोगों को वापस लौटा कर उनके वाहनों को जब्त करने सहित उन पर कार्रवाई की जा रही है.
उधर शहर में एसपी शिवराज मीना भी गश्त पर निकले और लोगों को समझाते हुए नजर आए और सख्ती से पालन करते हुए दिखे. लॉक डाउन पर बूंदी पुलिस ने शहर के कोटा रोड, केएन सिंह चौराया, अस्पताल परिसर, रघुवीर भवन, कोतवाली के बाहर, सदर थाने के बाहर, सर्किट हाउस सहित कई दर्जन भर चौराहों पर पुलिस ने बैरिकेड लगाए हुए हैं और रास्तों को रोक दिया गया है. वाहनों को नहीं जाने दिया जा रहा है और जो लोग पालन नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. पुलिस ने कई वाहनों को इस दौरान जब्त भी किया है.
पढ़ें-बूंदी हत्याकांडः दो सगी बहनों की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
कहीं ना कहीं आप लोगों को समझने की आवश्यकता है कि वह घर में ही रहे क्योंकि लगातार ऐसे आवाजाही रहेगी तो संक्रमण का लोग शिकार हो सकते हैं. आखिरकार बूंदी की जनता इस और ध्यान क्यों नहीं दे रही है. लॉक डाउन पर लगातार सरकार और पुलिस प्रशासन सख्ती बरत रहा है. फिर भी लोग तमाशबीन होकर शहर की सड़कों पर धड़ल्ले से वाहन दौड़ा रहे हैं. ऐसे में शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों ने नाकाबंदी कर कर लोगों को रोकाना पड़ रहा है.
गनीमत है कि अभी तक भी बूंदी में कोरोना वायरस के मरीज सामने नहीं आए हैं. 50 से अधिक लोगों के सैंपल रिपोर्ट के लिए भेजे जा चुके हैं जो पूरी तरह से नेगेटिव आए हैं. फिर भी लगातार प्रशासन सख्ती बरते हुए है और बूंदी वासियों से सख्ती बरतने के लिए अनुरोध कर रहे हैं.