राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: वरिष्ठ पत्रकार की संदिग्ध मौत...झील में तैरता मिला शव

वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप व्यास की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. पत्रकार कुलदीप व्यास का शव झील में तैरता मिला.

By

Published : Mar 11, 2019, 10:13 PM IST

पत्रकार की संदिग्ध मौत

बूंदी.सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाकर मोर्चरी में रखवाया. जैसे ही वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप व्यास की मौत की सूचना पत्रकार जगत में लगी तो जिलेभर के पत्रकार मौके पर पहुंचे.
जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप व्यास प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में लंबे समय से कार्यरत थे. वर्तमान में एक राज्य स्तरीय निजी न्यूज़ चैनल के प्रभारी थे और व्यास प्रभारी के रूप में सेवाएं दे रहे थे.

वरिष्ठ पत्रकार की संदिग्ध मौत

सूत्रों की मानें तो घटना के 1 घंटे पूर्व शहर के पत्रकारों से कुलदीप व्यास संपर्क में थे. उसी के बाद अचानक उनकी मौत की जानकारी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मौत की खबर सुनकर पूरे पत्रकार जगत में शोक की लहर छा गई.
दरअसल, हुआ यूं कि पत्रकार कुलदीप व्यास की स्कूटी पर मोबाइल और कुछ कपड़े जैत सागर झील के पास पड़े थे. झील के पानी में शव तैर रहा था, जिससे लोगों ने आशंका जताई कि यह पत्रकार कुलदीप व्यास का शव हो सकता है. इसे देखते हुए रेस्क्यू टीम ने जैत सागर झील में अभियान चलाकर शव को बाहर निकाला. शव की पहचान वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप व्यास के रूप में हुई जिसकी सूचना परिजनों को पुलिस ने दे दी.
वरिष्ठ पत्रकार की संदिग्ध मौत

जिले में हुई वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप व्यास की मौत की खबर सामने आने से लोग जिला अस्पताल में पहुंचना शुरू हो गए. हर कोई अचानक हुई घटना से सदमे में था कि मिलनसार पत्रकार अचानक ऐसे मौत के मुंह में चला गया.
फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने पत्रकार कुलदीप व्यास के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details