राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में नेशनल हाईवे 52 पर पलटी बस, हादसे में 1 यात्री की मौत, 14 लोग जख्मी - accident in bundi

बूंदी के हिंडोली में नेशनल हाईवे 52 पर रोडवेज बस पलट गई. हादसे में एक यात्री की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि इस हादसे में 14 यात्रियों को चोटें आई हैं. हादसे में घायल लोगों को इलाज लिए बूंदी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

more than a dozen passengers injured
बूंदी में बेकाबू होकर पलटी बस

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 8, 2023, 3:20 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 4:22 PM IST

बूंदी. जिले के हिंडोली इलाके में नेशनल हाईवे 52 पर बाइक को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई. हादसे में 10 से ज्यादा यात्रियों को चोटें आई हैं. घायल लोगों को इलाज के लिए बूंदी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ये बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बाइक सवार भी चोटिल हो गया है. बस दुर्घटना में घायल टोंक निवासी गोविन्द को कोटा रेफर किया गया था जिनकी एमबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है.

बेकाबू बस पलटी: हिंडोली थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 1:20 बजे के आस-पास ढाकली मोड़ के पास हई. उन्होंने बताया कि बारां रोडवेज डिपो की ये बस जयपुर जा रही थी. थानाधिकारी मनोज ने बताया कि ढाकली मोड़ के पास अचानक से नेशनल हाईवे पर बेकाबू होकर बस पलट गई. हादसे के बाद उपस्थिल स्थानीय लोगों और प्रशासन के सहयोग से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया. हादसे में जख्मी लोगों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया जहां उनका इलाज जारी है. हादसे में घायल निवाई निवासी गोविंद राम की हालत गंभीर होने के चलते कोटा रेफर किया गया था जहां एमबीएम हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है.

पढ़ें:भरतपुर में तीन महिला श्रद्धालुओं की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत,सत्संग में शामिल होने जा रही थी जयपुर

बस में 30 से ज्यादा लोग थे सवार: बस में करीब 35 से ज्यादा यात्री सवार थे. घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई जिन्हें नियंत्रित करना पुलिस के लिए चुनौती बन गया था.सीआई सिकरवार ने बताया कि बस सवार कुछ लोगों के मुताबिक बस के सामने बाइक के आ जाने की वजह से ये हादसा पेश आया. घटना के चश्मदीदों के मुताबिक बस ड्राइवर बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अचानक ब्रेक लगाया और बस पलट गई. इस हादसे में बाइक सवार भी जख्मी हो गया. दुर्घटना के बाद बस का ड्राइवर फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

Last Updated : Dec 8, 2023, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details