बूंदी. जिले के हिंडोली इलाके में नेशनल हाईवे 52 पर बाइक को बचाने के चक्कर में रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई. हादसे में 10 से ज्यादा यात्रियों को चोटें आई हैं. घायल लोगों को इलाज के लिए बूंदी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ये बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बाइक सवार भी चोटिल हो गया है. बस दुर्घटना में घायल टोंक निवासी गोविन्द को कोटा रेफर किया गया था जिनकी एमबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है.
बेकाबू बस पलटी: हिंडोली थाना अधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 1:20 बजे के आस-पास ढाकली मोड़ के पास हई. उन्होंने बताया कि बारां रोडवेज डिपो की ये बस जयपुर जा रही थी. थानाधिकारी मनोज ने बताया कि ढाकली मोड़ के पास अचानक से नेशनल हाईवे पर बेकाबू होकर बस पलट गई. हादसे के बाद उपस्थिल स्थानीय लोगों और प्रशासन के सहयोग से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया. हादसे में जख्मी लोगों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया जहां उनका इलाज जारी है. हादसे में घायल निवाई निवासी गोविंद राम की हालत गंभीर होने के चलते कोटा रेफर किया गया था जहां एमबीएम हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है.