बूंदी. जिले में पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण में सोमवार को तालेड़ा बूंदी पंचायत समिति में 32 पंचायत समिति सदस्य और 8 वार्डों में जिला परिषद सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान जारी है. यह मतदान सुबह 7:30 बजे से शुरू हो गया है.
बता दें कि सोमवार को बूंदी पंचायत समिति में 15 और तालेड़ा 17 वार्ड सदस्यों के पदों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. वहीं, यह मतदान शाम 5 बजे तक जारी रहेगा. बूंदी, तालेड़ा पंचायत समिति में मतदान के लिए 293 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें बूंदी पंचायत समिति में 146, तालेड़ा पंचायत समिति में 148 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों पर 2 लाख 20 हजार 394 मतदाता मतदान कर रहे हैं.
साथ ही निष्पक्ष मतदान के लिए 31 जोनल, 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. हालांकि इन मतदान केंद्रों पर मतदान करने के लिए ज्यादा भीड़ नजर नहीं आ रही है और लोग अपने हिसाब से यहां मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. इसके पीछे कोरोना संक्रमण एक महत्वपूर्ण वजह माना जा रहा है.
पढ़ें:जयपुर: चौमूं नगर पालिका में चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू
मतदान केंद्रों पर इस बार फीसदी भी कम रहने के आसार बताए जा रहे हैं. दोपहर 12 बजे तक के मतदान फीसदी की बात की जाए तो बूंदी पंचायत समिति में 22 फीसदी मतदान हुआ है. इसी तरह तरह तालेड़ा पंचायत समिति में 12 बजे तक 28.75 फीसदी मतदान हुआ है. इसी के तहत बूंदी पंचायत समिति में 15 वार्डों में 35 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं और तालेड़ा पंचायत समिति के 17 वार्डों में 46 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.