बूंदी. नेहरू-गांधी परिवार पर सोशल मीडिया के जरिए अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी की जमानत अर्जी पर बूंदी कोर्ट में सुनवाई जारी है. इस दौरान मंगलवार के दिन पायल के मंगेतर संग्राम सिंह भी कोर्ट पहुंचे.
पायल रोहतगी के मंगेतर संग्राम सिंह पहुंचे बूंदी कोर्ट, बचाव में कहा- वीडियो बनाना गलत लेकिन अपारध नहीं मीडिया से बातचीत में संग्राम सिंह ने कहा कि वीडियो बनाना गलत है लेकिन कोई अपराध तो नहीं. जिसको लेकर राजस्थान पुलिस पायल को गुजरात से गिरफ्तार कर लाई है. संग्राम सिंह ने कहा कि मैं भी दिल्ली पुलिस में रहा हूं... मैं नहीं मानता कि पायल ने कोई अपराध किया है.
पढ़ेंःपायल रोहतगी की गिरफ्तारी को गलत बताने वाले ट्वीट पर गहलोत ने कसा तंज, कहा- थरूर तो थरूर हैं
वहीं पायल रोहतगी के समर्थन में अहमदाबाद से बूंदी पहुंचे नेता उपदेश राणा ने संग्राम सिंह से वार्ता की. उपदेश राणा ने कहा कि पायल रोहतगी पर इस तरीके से कार्रवाई करना गलत है. देशभर में कई जगहों पर ऐसे बयान दिए जाते हैं आज दिन तक तो उन पर ऐसी कार्यवाही नहीं हुई. पायल बॉलीवुड को जागृत करने का काम कर रही है.
पढ़ेंःबूंदी: पायल रोहतगी को जेल में 5 महिला कैदियों के साथ बितानी होगी रात, कोर्ट में कल फिर होगी जमानत अर्जी पर सुनवाई
गौरतलब है कि अभिनेत्री पायल रोहतगी को सोमवार के दिन बूंदी की एसीजेएम कोर्ट द्वारा 8 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. इस पर उनके वकीलों ने कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी जिस पर मंगलवार के दिन सुनवाई हुई.