केशवरायपाटन (बूंदी).लाखेरी थाना इलाके के नाड़ी भावपुरा के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना गुरुवार देर शाम की है. लाखेरी-इंदरगढ़ के बीच नाड़ी भावपुरा गांव के पास राहगीर को पीछे से ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी.
बता दें, मृतक श्योजी गुर्जर पुत्र मोतिलाल निवासी नाड़ी लाखेरी से गांव जा रहा था, तभी हादसा हो गया. हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया. पुलिस मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया. रात को पुलिस ने शव को राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय लाखेरी की मोर्चरी में रखवाया, जिसका सुबह पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया. लाखेरी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.