राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हम सत्ता नहीं सेवा के लिए राजनीति में हैं, काम ऐसे हों कि पीढ़ियां याद करें: भाजपा संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर

बूंदी में भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने जिले की संगठन संरचना एवं आने वाले समय में होने वाले निकाय चुनाव के संदर्भ में भाजपा मंडल प्रभारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने कहा कि भारत माता को परम वैभव पर पहुंचाने के लक्ष्य हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश निरन्तर आगे बढ़ रहा है. इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को निरंतर गतिमान सक्रियता से कार्य करते रहना होगा.

bundi news,  rajasthan news
बूंदी में भाजपा की बैठक

By

Published : Dec 27, 2020, 9:11 PM IST

बूंदी. भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने बूंदी जिले की संगठन संरचना एवं आने वाले समय में होने वाले निकाय चुनाव के संदर्भ में भाजपा मंडल प्रभारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने कहा कि भारत माता को परम वैभव पर पहुंचाने के लक्ष्य हेतु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश निरन्तर आगे बढ़ रहा है. इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को निरंतर गतिमान सक्रियता से कार्य करते रहना होगा, जिससे की हम अपने लक्ष्यों को जल्द से जल्द प्राप्त कर सकें.

उन्होंने कहा है कि भाजपा के प्रत्याशियों की पूरे देश में जीत हो रही है. भाजपा की स्वीकारोक्ति पूरे देश में तेजी से बढ़ रही है. बैठक में पार्टीजन से चर्चा करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि हम राजनीति में सत्ता के लिए नहीं सेवा के लिए राजनीति में हैं. हमारे कार्य इस प्रकार के हों कि आने वाली पीढ़ियां याद करें.

पढे़ं:नए कृषि कानूनों को लेकर विपक्षी दल किसानों को कर रहे गुमराहः अशोक परनामी

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि बूंदी में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव और आने वाले चुनावों को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए हैं. पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर काम किया जा रहा है. देश में कृषि कानून को लेकर जो किसान प्रदर्शन कर रहे हैं, वह अपनी जायज मांगों को प्रदर्शन करें. प्रधानमंत्री खुद किसानों से बात कर उन्हें आश्वासन दे रहे हैं कि एमएसपी लागू रहेगी वह कभी हटेगी नहीं लेकिन जो तत्व किसानों को भड़का रहे हैं वह सही नहीं है.

उन्होंने पंचायत चुनाव में बीजेपी के पास बहुमत होने के बाद भी हार का मुंह देखने को लेकर कहा कि इस मामले में पार्टी समीक्षा कर रही है और जिन लोगों ने गद्दारी की है उन लोगों को पार्टी से निष्कासित भी किया गया है. जल्द पार्टी आने वाले चुनावों में बहुमत हासिल करने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details