राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बजरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 13 टैक्टर-ट्रॉली सहित बजरी से भरे डम्पर जब्त - bundi news

बूंदी के हिंडोली में पुलिस ने बजरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 13 टैक्टर ट्रॉली को बजरी से भरे डम्पर सहित जब्त कर लिया. अचानक हुई इस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया.

बूंदी न्यूज, bundi news
बजरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

By

Published : Feb 17, 2020, 12:00 AM IST

हिंडोली (बूंदी).जिले के हिंडोली क्षेत्र में रविवार को पुलिस अवैध बजरी का परिवहन करते हुए 13 ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया है. जानकारी के मुताबिक बसोली थाना क्षेत्र से लगातार अवैध बजरी परिवहन की शिकायत मिल रही थी, जिस पर ये कार्रवाई की गई.

बजरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

रविवार को एसपी शिवराज मीणा के निर्देशन में बसोली और हिंडोली पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 13 टैक्टर ट्रोली सहित बजरी से भरे डम्पर को जब्त कर लिया है.

बता दें कि बसोली क्षेत्र में अवैध बजरी से भरे वाहनों के तेज रफ्तार से चलने से कई हादसे भी हो चुके हैं. जहां शनिवार को ही बजरी से भरे एक डम्पर ने तेज गति से चलते हुए एक युवक को टक्कर मार दी थी, जिस पर ग्रामीणों ने बसोली पुलिस और बजरी माफियाओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.

यह भी पढे़ं-CAA,NRC विरोध : अब झुंझुनू में शुरू हुआ '56 घंटे का शाहीन बाग'...

साथ ही पुलिस द्वारा अवैध बजरी के डम्पर पर कार्रवाई के नाम पर ग्रामीणों को झूठा आश्वासन देने पर ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम भी लगाया था. गौरतलब है कि बूंदी जिले के हिंडोली क्षेत्र में रोजाना सैकड़ों वाहनों से अवैध बजरी का परिवहन किया जाता है. लेकिन, पुलिस आंखें बंद कर देखती रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details