राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी दौरे पर रहे लोकसभा अध्यक्ष बिरला...लोगों की समस्याएं सुन अधिकारियों को दिए निर्देश - बूंदी सर्किट हाउस

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार को बूंदी दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई करते हुए लोगों की समस्याएं जानी और अधिकारियों को निर्देश भी दिए.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, Lok Sabha Speaker Om Birla
ओम बिरला का स्वागत करते हुए

By

Published : Sep 22, 2021, 5:32 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 10:47 PM IST

बूंदी.लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एक दिवसीय दौरे पर बूंदी आए. यहां सर्किट हाउस में उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों के इनके निस्तारण के लिए निर्देश दिए.

पढ़ेंःSI भर्ती परीक्षा निरस्त करने की मांग करते हुए बेरोजगारों ने डाला महापड़ाव, RPSC चेयरमैन से मांगा इस्तीफा

लोकसभा अध्यक्ष की जनसुनवाई में लाखेरी, इंदरगढ़, हिंडोली, नमाना, डाबी आदि क्षेत्रों के लोग पहुंचे. लोगों ने लोकसभा अध्यक्ष से पानी, बिजली समेत कई तरह की समस्याएं रखी. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बिरला ने कहा कि संसदीय क्षेत्र सहित बूंदी जिले में अतिवृष्टि के कारण खराब हुई सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं. उन्होंने डाबी क्षेत्र में सेंड स्टोन की मंडी स्थापित करने के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं.

ओम बिरला ने सर्किट हाउस में की जनसुनवाई

पढ़ेंःसोलर एनर्जी उत्पादन में राजस्थान अव्वल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशवासियों को दी बधाई

उन्होंने कहा कि जिले के सिंचाई तंत्र को मजबूत करने की दिशा में भी काम किया जा रहा है. जब तक नहरों का संरक्षण सही ढंग से नहीं होगा तब तक किसानों को पूरा नहरी पानी नहीं मिलेगा. जनसुनवाई में पहुंचे लोगों से लोकसभा अध्यक्ष ने विभिन्न योजनाओं के बारे में भी फीडबैक लिया. इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ने तालेड़ा में बीते दिनों हुई दुर्घटना में मृतक परिवार के परिजनों को ढांढस बंधाया

Last Updated : Sep 22, 2021, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details