राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी : खेत के रास्ते के विवाद में पिता पुत्र ने युवक पर किया हमला - Latest hindi news of Rajasthan

बूंदी के केशवरायपाटन में रविवार को पिता पुत्र की ओर से एक युवक पर हमला करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद घायल युवक को ग्रामीणों और परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे कोटा रेफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

केशवरायपाटन की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of Rajasthan
खेत के विवाद को लेकर पिता पुत्र ने किया युवक पर हमला

By

Published : Feb 28, 2021, 2:45 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). कापरेन के शिवनगर निवासी धनपाल गुर्जर पर घर जाते समय अपने गांव के सत्यनारायण गुर्जर, उसके पुत्र राकेश और गोलू उर्फ भूरिया ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसमें वो गंभीर घायल हो गया. घटना के बाद घायल को ग्रामीणों और परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे कोटा रेफर कर दिया गया.

घायल धनपाल के परिजनों ने बताया कि खेत पर मवेशियों के घुसने, फसल को नुकसान पहुंचाने और आमरास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी और गाली-गलौज हो गई थी. बाद में धनपाल कस्बे के जोश्या का खेड़ा मदरसा के पास जाते समय रास्ता रोककर सत्यनारायण और उसके पुत्र राकेश और गोलू ने पीछे से हमला कर दिया. जिससे धनपाल के सिर, पेट और पांव में गहरी चोट आई और वो गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसके बाद उसका कोटा अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उपचार जारी है.

पढ़ें-बूंदी : पालिकाध्यक्ष की पत्नी और पालिका उपाध्यक्ष के पति की कहासुनी, पहुंची थाने

सत्यनारायण के परिजनों ने बताया कि मैं खाना खाकर घर से बाहर निकला तो रास्ते में घात लगाए बैठे धनपाल गुर्जर ने लकड़ी से हमला कर दिया. थानाधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि खेत के रास्ते और जानवरों के घुसाने के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में हुई मारपीट में धनपाल को अधिक चोट आने पर उसे कोटा में भर्ती करवाया गया हैं. दोनों पक्षों की तरफ से रिपोर्ट मिलने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details