केशवरायपाटन (बूंदी). कापरेन के शिवनगर निवासी धनपाल गुर्जर पर घर जाते समय अपने गांव के सत्यनारायण गुर्जर, उसके पुत्र राकेश और गोलू उर्फ भूरिया ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसमें वो गंभीर घायल हो गया. घटना के बाद घायल को ग्रामीणों और परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे कोटा रेफर कर दिया गया.
घायल धनपाल के परिजनों ने बताया कि खेत पर मवेशियों के घुसने, फसल को नुकसान पहुंचाने और आमरास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी और गाली-गलौज हो गई थी. बाद में धनपाल कस्बे के जोश्या का खेड़ा मदरसा के पास जाते समय रास्ता रोककर सत्यनारायण और उसके पुत्र राकेश और गोलू ने पीछे से हमला कर दिया. जिससे धनपाल के सिर, पेट और पांव में गहरी चोट आई और वो गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसके बाद उसका कोटा अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उपचार जारी है.