राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: शांति और सौहार्द से निकाला गया ईद मिलादुन्नबी का जुलूस - Example of communal unity

ईद मिलादुन्नबी का पर्व मुस्लिम कैलेण्डर के तीसरे महीने की 12वीं तारीख को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के रुप में मनाया जाता है. साथ ही इसके तहत जुलूस निकाला जाता है. बूंदी में निकाले गए जुलूस में शांति और सौहार्द देखने को मिला. बच्चों के एक जैसे पहनावे इस जुलूस में चार-चांद लगा रहे थे.

bundi news, ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

By

Published : Nov 10, 2019, 8:52 PM IST

बूंदी. ईद मिलादुन्नबी का पर्व मुस्लिम समुदाय की ओर से रविवार को जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इसके साथ ही शहर में शानो शौकत से जुलूस भी निकाला गया. इस जश्न के मौके पर घरों और मस्जिदों में एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटने के साथ-साथ कुरान की तिलावत पढ़ी गई. विभिन्न प्रकार की दावत-ए-पकवान बनाए गए. इसके साथ ही मुख्य मस्जिदों में रंग-बिरंगी रोशनी और फूल-मालाओं के साथ सजाया गया. इस पर्व पर जगह-जगह मिलाद-ए-महफिल का आयोजन किया गया. इस दौरान जुलूस में बच्चों का एक जैसा पहनावा का आकर्षण केंद्र बना रहा.

ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में दिखा भाईचारा

बता दें कि ईद मिलादुन्नबी का पर्व पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. इस जुलूस की शुरुआत मीरा गेट से हुई जो ब्रह्मपुरी, कागजी देवरा, चोमूखा बाजार, चौगान दरवाजा, इंद्रा मार्केट, कोटा रोड होते हुए आजाद पार्क पहुंचा. जहां पर प्रदेश भर से आए मौलानाओं ने हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर मिलाद-ए-महफिल पढ़ी गई. जिसमें समुदाय के लोग परिधानों में धार्मिक संदेश के गुंजायमान गीतों के साथ धार्मिक पताकाएं लेकर चल रहे थे. साथ ही पुलिस भी चप्पे-चप्पे पर लगी रही. जुलूस में कौमी एकता का संदेश देने के लिए कुछ युवक तिरंगा लेकर भी दिखाई दिए.

पढ़ें- बूंदी: अयोध्या मसले पर कौमी एकता का संदेश देते हुए सद्भावना रैली का हुआ आयोजन

शहर काजी गुलाम-ए-गोस ने बताया कि हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर शहर में कौमी एकता की मिसाल देखने को मिला. इस दौरान सभी धर्मों के लोगों ने मिलकर जुलूस का बड़े ही शांति पूर्वक स्वागत किया. साथ ही बताया कि आज के दिन ही मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था और आज ही के दिन दुनिया से पर्दा भी ले चुके थे. इसलिए मुस्लिम समाज के लोग इस पर्व को हजरत साहब के जन्मदिन के रूप में मनाते हैं और खुशियां बांटते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details