बूंदी. ईद मिलादुन्नबी का पर्व मुस्लिम समुदाय की ओर से रविवार को जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इसके साथ ही शहर में शानो शौकत से जुलूस भी निकाला गया. इस जश्न के मौके पर घरों और मस्जिदों में एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटने के साथ-साथ कुरान की तिलावत पढ़ी गई. विभिन्न प्रकार की दावत-ए-पकवान बनाए गए. इसके साथ ही मुख्य मस्जिदों में रंग-बिरंगी रोशनी और फूल-मालाओं के साथ सजाया गया. इस पर्व पर जगह-जगह मिलाद-ए-महफिल का आयोजन किया गया. इस दौरान जुलूस में बच्चों का एक जैसा पहनावा का आकर्षण केंद्र बना रहा.
बता दें कि ईद मिलादुन्नबी का पर्व पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. इस जुलूस की शुरुआत मीरा गेट से हुई जो ब्रह्मपुरी, कागजी देवरा, चोमूखा बाजार, चौगान दरवाजा, इंद्रा मार्केट, कोटा रोड होते हुए आजाद पार्क पहुंचा. जहां पर प्रदेश भर से आए मौलानाओं ने हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर मिलाद-ए-महफिल पढ़ी गई. जिसमें समुदाय के लोग परिधानों में धार्मिक संदेश के गुंजायमान गीतों के साथ धार्मिक पताकाएं लेकर चल रहे थे. साथ ही पुलिस भी चप्पे-चप्पे पर लगी रही. जुलूस में कौमी एकता का संदेश देने के लिए कुछ युवक तिरंगा लेकर भी दिखाई दिए.