बूंदी.प्रदेश में कोरोना के मामलों को देखते हुए जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने बूंदी के बाजारों का समय में फिर से बदलाव किया है. शनिवार से बूंदी शहर के बाजार सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुले रहेंगे और रात 9 बजे के बाद लॉकडाउन रखने के आदेश जारी किए गए हैं.
बूंदी जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने एक आदेश जारी करते हुए नगर परिषद क्षेत्र फेराफेरी एरिया को छोड़कर व्यापारिक प्रतिष्ठानों और दुकानों खोलने और बंद करने के लिए सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.
कोरोना के चलते बूंदी में बाजारों के खुलने और बंद होने का समय बदला गौरतलब है कि जिला कलेक्टर की ओर से आदेश जारी कर कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर बूंदी नगर परिषद के फेरा फेरी एरिया को छोड़कर व्यापारिक प्रतिष्ठानों दुकानों को बंद और खोलने के लिए पूर्व में सुबह 10 बजे से 8 बजे तक का समय दर्ज किया गया था. उक्त आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए दुकानें खोलने और बंद करने का समय चेंज कर दिया गया है.
ईटीवी भारत से बातचीत में बूंदी जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि बूंदी जिला प्रशासन कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार की सारी एडवाइजरी की पालना सख्ती से करवा रहा है और बूंदी में 107 मरीज अभी कोरोना वायरस के एक्टिव बने हुए हैं. पूर्व में लगे लॉकडाउन के समय संक्रमण के चलते बाजारों का समय परिवर्तित किया गया था. अब धीरे धीरे जैसे-जैसे संक्रमण कम होता जा रहा है. हम वैसे वैसे बाजारों का समय में बदलाव करते हुए वापस व्यवस्था पटरी पर लौटें ऐसी व्यवस्था की जा रही है.
पढ़ें-बूंदीः विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत, पीहर पक्ष ने जताई हत्या की आशंका
हालांकि बूंदी में दो बार बाजारों का समय परिवर्तित किया गया है, लेकिन रविवार को बूंदी के बाजारों में संपूर्ण लॉकडाउन लंबे समय से जारी है. ऐसे में शहर के व्यापारियों ने त्योहारी सीजन को देखते हुए रविवार को भी बाजार खोलने की मांग की है. इस पर जिला कलेक्टर ने व्यापारिक संगठनों को कहा है कि प्रशासन बैठक लेकर इस विषय पर चर्चा करेगा, लेकिन अभी रविवार को लॉकडाउन हटाना जल्दबाजी होगी.