राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी कलेक्ट्रेट पर चिकित्सक और पुलिस जवान कर रहे स्क्रीनिंग, अनावश्यक प्रवेश पर लगी रोक - bundi latest news

बूंदी में कोरोना वायरस को लेकर लगातार प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. जिला कलेक्ट्रेट पर अनावश्यक लोगो के अंदर जाने पर रोक लगा दी गई है. यहां पुलिस और चिकित्सक आने-जाने वाले लोगों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं साथ में उन्हें जागरूक भी कर रहे हैं और उनसे अपील कर रहे हैं कि मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें.

corona virus update, covid 19, corona safety measures, कोरोना वायरस  कोविड 19, राजस्थान में कोरोना का हाल
जिला कलेक्ट्रेट के प्रवेश द्वार पर चिकित्सक और पुलिस जवान कर रहे हैं स्क्रिनिंग

By

Published : Mar 20, 2020, 1:48 PM IST

बूंदी.पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. राजस्थान में 31 मार्च तक सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. साथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' करने की अपील की है. वहीं बूंदी में भी लगातार कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सतर्क है और जगह-जगह पर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है.

जिला कलेक्ट्रेट के प्रवेश द्वार पर चिकित्सक और पुलिस जवान कर रहे हैं स्क्रिनिंग

जिला कलेक्ट्रेट पर भी राजस्थान पुलिस के जवान और चिकित्सक मुख्य दरवाजों पर कड़ी सुरक्षा किए हुए हैं और आने जाने वाले लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक भी कर रहे हैं. साथ में उनकी स्क्रीनिंग भी की जा रही है. जिला अदालत में कोर्ट संबंधित सभी कार्य स्थगित कर दिए गए हैं, जबकि जो जरूरी कार्य हैं, उन्हीं लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा है. अनावश्यक लोगों को अंदर जाने पर पाबंदी लगा दी गई है.

यह भी पढ़ें :Corona एडवाइजरी पर लापरवाही बरतने पर दो होटल सीज, अब तक 100 होटलों का निरीक्षण

राजस्थान पुलिस के जवान हर व्यक्तियों को रोक-रोक कर उनसे सवाल-जवाब कर रहे हैं. साथ में मास्क और सैनिटाइजर उपयोग करने की उन्हें सलाह दी जा रही है. ईटीवी भारत की टीम ने इन चिकित्सकों से व पुलिस जवानों से बात कर कोरोना वायरस के लिए बरती जा रही सतर्कता के बारे में जाना.

चिकित्सक ने बताया कि सुबह 9 बजे से शाम को 5 बजे तक अदालत परिसर के मुख्य गेट पर चिकित्सक और पुलिस के जवान मौजूद हैं. जो लगातार आमजन की स्क्रीनिंग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक कोई मरीज उन्हें सस्पेक्टेड नजर नहीं आया है. साथ में खासी-जुकाम वाले मरीजों को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details