केशवरायपाटन (बूंदी).गेण्डोली थाना क्षेत्र के भीमगंज गांव में पिछले दिनों खेत में जाने वाले रास्ते पर हो रही कांटों की बाड़ हटाने को लेकर दो लोगों के बीच हुए विवाद में घायल वृद्ध ने उपचार के दौरान कोटा चिकित्सालय में दम तोड़ दिया. गेण्डोली पुलिस ने घटना के सन्दर्भ में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया.
थानाधिकारी विजय सिंह ने बताया कि पिछली 22 फरवरी को भीमगंज निवासी शंकरलाल पुत्र मथुरालाल मीणा खेत पर जाने वाले रास्ते पर हो रही कांटों की बाड़ को हटाने लगा तो भीमगंज निवासी भंवरलाल कहार ने उसे बाड़ हटाने से रोका तो दोनों के बीच विवाद हो गया.