केशवरायपाटन (बूंदी). कोरोना कहर के बीच अस्पतालों में ब्लड की कमी ना हो अथवा इसको सुचारू करने के लिए शहर के दलों में शामिल युवा रक्तवीर बनकर उभरे है. शहर के महाराणा प्रताप यूथ और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को रक्तदान शिविर लगाया. शिविर शहर के चामुंडा माता परिसर मे लगाया गया. इसमें युवाओं ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया. मंदिर में दोनों दलों के अलग-अलग शिविर लगाए गए.
बूंदी में युवाओं की अनोखी पहल, ब्लड बैंकों में खून की कमी के चलते लगाया कैंप
कोरोना कहर के बीच अस्पतालों में ब्लड की कमी ना हो अथवा इसको सुचारू करने के लिए शहर के दलों में शामिल युवा रक्तवीर बनकर उभरे है. शहर के महाराणा प्रताप यूथ और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को रक्तदान शिविर लगाया. शिविर शहर के चामुंडा माता परिसर मे लगाया गया. इसमें युवाओं ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया. मंदिर में दोनों दलों के अलग-अलग शिविर लगाए गए.
पढे़ंःलॉकडाउन के चलते जोधपुर में हुई अनोखी शादी, दूल्हे ने पीएम राहत फंड में दान किए 4 लाख
बता दें, कि शहर के चामुंडा माता मंदिर परिसर में रविवार दो सामाजिक संघटनों द्वारा रक्तदान शिविर लगाए गए है. शिविर कृष्णा रोटरी क्लब और सरकारी ब्लड बैंक द्वारा महाराणा प्रताप यूथ और बजरंग दल के संयोजन में लगाया गया है, जिनमें शहर के युवा और नागरिकों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया. रक्तदान शिविर में दोनों दलों का कुल 101 यूनिट रक्तदान हुआ. इस दौरान युवाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना में रक्तदान किया.