बूंदी.जिले में अनुशासन पखवाड़े के तहत लॉकडाउन जारी है. यहां तीसरे दिन भी प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर का दौरा कर कर्फ्यू की सख्त पालना करवाई. इस कार्रवाई में उपखण्ड अधिकारी कैलाश गुर्जर, पुलिस उपाधीक्षक धर्मेंद्र कुमार, तहसीलदार लक्ष्मी नारायण, कोतवाली थाना प्रभारी लोकेंद्र पालीवाल, सदर थाना प्रभारी संदीप शर्मा, डीएसटी टीम और नगर परिषद की टीम शहर में गश्त पर निकली और लोगों से कोरोना गाइडलाइंस की पालना करने की अपील की.
कई दुकानों पर लोग बिना मास्क के नजर आए तो उनके मौके पर चालान बनाए गए. बिना नियमों की खुली दुकानों को प्रशासन ने मौके पर सीज किया. शहर के लंका गेट, बायपास, नैनवा रोड इलाके में कई दुकानें ऐसी थी जो बाहर से बंद थी, लेकिन अंदर लोग मौजूद थे और काम जारी था, उन्हें प्रशासन ने खुलवा कर मौके पर सीज किया उनके चालान बनाए.
प्रशासन ने बुधवार को भी करीब 6 के आस-पास दुकानें सीज की है. प्रशासन की इतनी सख्ती के बाद भी लोग मान नहीं रहे हैं और सड़कों पर टहलने के लिए निकल रहे हैं तो आखिर कैसे कोरोना संक्रमण को रोका जाएगा.