बूंदी.राजस्थान विधानसभा चुनाव में पुलिस को अवैध रुपए पकड़ने के लिए टारगेट दिए हुए हैं, लेकिन नंबर बढ़ाने के लिए बूंदी पुलिस बैंक और एटीएम में डालने वाली राशि को भी जब्त कर रही है. इस राशि को एक दिन बाद ही छोड़ना पड़ता है. ऐसा ही मामला मंगलवार को सामने आया. बूंदी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोटा से बूंदी की तरफ आ रही कैश वैन को रुकवाकर वैन में रखी राशि को जब्त कर लिया. हलांकि, बाद में कैश से संबंधित कागज दिखाने के बाद पुलिस ने जब्त की हुई नकदी को रिलीज कर दिया है.
इस पूरे मामले में सदर थाने के एसएचओ अरविंद भारद्वाज ने बताया कि नेशनल हाईवे 52 पर नाकेबंदी की गई थी. इसी दौरान कोटा से बूंदी की तरफ आ रही एक कैश वैन को पुलिस ने रुकवा कर पूछताछ की. कैश वैन की जांच के दौरान पूरे कागजात नहीं थे, जिसकी वजह से कैश वैन की राशि को जब्त कर लिया. उन्होंने बताया कि कैश वैन से करीब 2.86 करोड़ रुपए जब्त किए गए. एसएचओ अरविंद भारद्वाज का कहना है कि यह राष्ट्रीयकृत बैंक का पैसा है. यह राशि बैंक ऑफ बड़ौदा की थी.