राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदीः पुलिस और वन विभाग ने बजरी माफियाओं पर कसा शिकंजा, चार ट्रैक्टर किए जब्त

बूंदी के केशवरायपाटन के राष्ट्रीय चम्बल घड़ियाल अभ्यारण क्षेत्र में लाॅकडाउन में बजरी माफियाओं पर वन विभाग की कार्रवाई जोर पकड़ रही है. सुनगर गांव में शनिवार रात को वन विभाग की टीम और पुलिस उपाधीक्षक दीपक गर्ग के नेतृत्व वाली टीम ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए बजरी माफियाओं को गिरफ्तार भी किया.

बूंदी न्यूज, केशवरायपाटन न्यूज, बूंदी पुलिस, bundi police, keshavraipatan news, bundi news
पुलिस और वन विभाग ने भूमाफियाओं पर कसा शिकंजा

By

Published : Apr 5, 2020, 12:42 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). राष्ट्रीय चम्बल घड़ियाल अभ्यारण क्षेत्र में लाॅकडाउन में बजरी माफियाओं पर वन विभाग की कार्रवाई जोर पकड़ रही है. वनकर्मी पूरी मुस्तैदी दिखाते हुए अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. बजरी माफियाओं पर शिकंजा कसने में पुलिस और वन विभाग की टीम संयुक्त अभियान भी चला रखा है. इसी के बावजूद बजरी माफिया हरकतों से बाज नही आ रहे हैं.

क्षेत्र के सुनगर गांव में शनिवार रात को वन विभाग की टीम और पुलिस उपाधीक्षक दीपक गर्ग के नेतृत्व वाली टीम ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए बजरी माफियाओं को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस ने माफियाओं से अवैध बजरी के 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है. जिन्हें रेंज चौकी केशवरायपाटन लाया गया.

पढ़ें-अजमेर में एक नर्सिंगकर्मी ने डांस कर बढ़ाया अपने साथियों का मनोबल

वन विभाग की एकाएक कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है. वन और पुलिस की टीमें दिन रात बजरी माफियाओं को दबिश देकर पकड़ने में जुटी हुई है. शनिवार रात को दि गई दबिश में वनपाल सुमित कनौजिया, वनरक्षक भूपेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, नीरज शर्मा और कालू लाल शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details