बूंदी.शहर के जनाना अस्पताल में 6 साल की बालिका का लापता होने का मामला सामने आया है. लापता होने की जानकारी जैसे ही जिला अस्पताल प्रशासन को लगी, वैसे ही सभी जगह हड़कंप मच गया. बता दें कि जिला कलेक्टर रुकमणी रियार द्वारा पीड़िता के दो बच्चों को आर्थिक सहयोग देकर भर्ती करवाया गया था. ऐसे में पीड़िता अपने दोनों बच्चों की देखरेख कर ही रही थी कि अचानक उसकी 6 साल की पुत्री मोनिका बंजारा लापता हो गई. वहीं कोतवाली थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार रुकमणी बंजारा, बूंदी के मंगाल गांव निवासी है और उसका पति अन्य अपराध में बूंदी जेल में सजा काट रहा है. ऐसे में उसकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है. वहीं पीड़िता रुक्मणी द्वारा 2 दिन पूर्व जिला कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई थी. जिसपर जिला कलेक्टर ने अस्पताल में रुकमणी के दोनों बच्चों को आर्थिक सहायता देकर भर्ती करवाया था और बूंदी के मातृ और शिशु अस्पताल के बाल वार्ड में दोनों मासूम भर्ती थे. मां दोनों की देखरेख में थी. ऐसे में शुक्रवार शाम को उसकी पुत्री मोनिका बंजारा उसकी आंखों के सामने ही अस्पताल परिसर से लापता हो गई.