केशवरायपाटन (बूंदी).जिले में केशवरायपाटन थाना क्षेत्र के बालिता गांव में बुधवार दोपहर को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. दरअसल, गांव के ही केसरीलाल और तोलाराम मीणा के पहले से रंजिश चल रही थी. बीते साल एक पक्ष ने तोलाराम पर जानलेवा हमला कर दिया था. उस दौरान भी पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया था.
दो पक्षों में खूनी संघर्ष बता दें कि बुधवार दोनों पक्ष एक बार फिर से आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. सूचना मिलने पर केशवरायपाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के करीब 6 से अधिक लोगों को केशवरायपाटन सीएचसी ले आई. जहां उपचार के दौरान पुलिस की मौजूदगी में भी दोनों पक्ष आपस में झगड़ पड़े.
पढ़ें-बूंदी में हटाया गया लॉकडाउन, बुधवार से सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुलेंगे बाजार
इस दौरान दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे पर लाठियां बरसाते नजर आए. हालांकि, पुलिस बीच-बचाव करती रही. वहीं, इतनी देर में पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जो काफी चर्चा का विषय बन गया है.
पुलिस उपाधीक्षक दीपक गर्ग ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल, दोनों पक्षों ने रिपोर्ट नहीं दी है. रिपोर्ट देने के बाद ही झगड़े के कारण का खुलासा हो पाएगा. वहीं, अस्पताल परिसर में भी दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने बीच-बचाव कर वहां से हटा दिया है. वहीं, सभी गंभीर घायलों को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.