राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी निकाय चुनाव: टिकट नहीं मिलने से बीजेपी नेता पेंशु सिंह के छलके आंसू

निकाय चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन उम्मीद में बैठे कार्यकर्ताओं में टिकट नहीं मिलने से नाराजगी दिखी. बीजेपी से पार्षद रही पेंशु सिंह ने बूंदी जिला कलेक्ट्रेट पर रोते हुए हंगामा कर दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए उन्होंने बहुत काम किया है, ऐसे में टिकट नहीं मिलने से उनको बहुत दुख है.

BJP Leader Penshu Singh, Body Election in Bundi
टिकट नहीं मिलने से बीजेपी नेता पेंशु सिंह के छलके आंसू

By

Published : Jan 15, 2021, 7:27 PM IST

बूंदी.नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को संपन्न हो गई. दोनों ही पार्टियों में उम्मीद लगाए बैठे उम्मीदवारों को टिकट नहीं मिलने से उनमें नाराजगी भी देखी गई है. बीजेपी से पार्षद रही पेंशु सिंह ने बूंदी जिला कलेक्ट्रेट पर हंगामा कर दिया. उनका कहना था कि उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया है. उन्होंने काफी वर्षों से पार्टी की सेवा की है, घर को छोड़कर पार्टी के लिए वह तैयार रही हैं. ऐसे में उन्हें टिकट नहीं मिलने से वह दुखी हैं.

टिकट नहीं मिलने से बीजेपी नेता पेंशु सिंह के छलके आंसू

उन्होंने बूंदी विधायक अशोक डोगरा सहित कई संगठन के लोगों पर मनमर्जी करने के आरोप लगाए हैं. कलेक्ट्रेट में हंगामा करते हुए पेंशु सिंह के आंसू भी छलक गए. हंगामा करते हुए पेंशु सिंह ने यह तक कह दिया कि बीजेपी में रहते हुए सरेआम उनकी हत्या कर दी गई है और बीजेपी का एक नेता जो दल बदलू हैं, वह मुझ जैसे कार्यकर्ता का सम्मान नहीं कर रहे हैं.

पढ़ें-बीकानेर: विधायक और पूर्व विधायक के बीच नामांकन के दौरान बहस, नामांकन पत्र फाड़ने का आरोप

बता दें कि निवर्तमान पार्षद पेंशु सिंह शहर के वार्ड नंबर 33 से पिछले 15 सालों से वार्ड पार्षद बनती भी आ रही हैं. एक बार तो वह निर्दलीय भी जीत कर आई और वापस से बीजेपी में शामिल हो गईं. इस बार भी यहां एक महिला सीट आई थी और पेंशु सिंह को उम्मीद थी कि उन्हें टिकट मिलेगा, लेकिन यहां पर उन्हें टिकट नहीं दिया और अन्य को टिकट मिला. हालांकि पेंशु सिंह ने निर्दलीय लड़ने का फैसला भी किया है और आवेदन भी दाखिल कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details