राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अभिनेत्री पायल रोहतगी को राजस्थान पुलिस ने अहमदाबाद से लिया हिरासत में, नेहरू परिवार पर अश्लील टिप्पणी का आरोप - बूंदी समाचार

राजस्थान पुलिस ने अभिनेत्री पायल रोहतगी को अहमदाबाद से हिरासत में ले लिया है. जिसके बाद पायल रोहतगी को सोमवार सुबह तक बूंदी लाया जाएगा. जहां पर पूछताछ के बाद पायल को कोर्ट में पेश किया जाएगा. जिसकी तैयारी बूंदी पुलिस की ओर से कर ली गई है. वहीं बूंदी एसपी ममता गुप्ता ने बताया रोहतगी को हिरासत में लेकर बूंदी लाया जा रहा है. पायल रोहतगी ने नेहरु परिवार पर अश्लील टिप्पणी की थी. जिसका मुकदमा बूंदी के सदर थाने में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चर्मेश शर्मा की ओर से दर्ज कराया गया था.

payal rohatgi arrested, bundi police
बूंदी पुलिस ने पायल रोहतगी को हिरासत में लिया

By

Published : Dec 15, 2019, 4:51 PM IST

Updated : Dec 15, 2019, 5:17 PM IST

बूंदी.स्वतंत्रता सेनानी और नेहरू परिवार की महिलाओं पर अभद्र व अश्लील टिप्पणी को लेकर अभिनेत्री पायल रोहतगी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अभिनेत्री को बूंदी पुलिस ने अहमदाबाद से हिरासत में ले लिया है. बूंदी से अहमदाबाद सदर थाना की टीम पहुंची थी और अभिनेत्री पायल रोहतगी को हिरासत में लिया और बूंदी के लिए रवाना हो गए हैं. रोहतगी पर अपने फेसबुक व ट्विटर अकाउंट से स्वतंत्रा सेनानी पंडित मोतीलाल नेहरू की परिवार की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने का बूंदी के सदर थाने में आईटी एक्ट में मामला दर्ज हुआ था.

बूंदी पुलिस ने पायल रोहतगी को हिरासत में लिया

अहमदाबाद से हिरासत में लेकर लाया जा रहा बूंदी
राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चर्मेश शर्मा द्वारा पुलिस में 10 अक्टूबर को शिकायत दर्ज करवाई थी. इस पर बूंदी की सदर थाना पुलिस ने आईटी एक्ट में अभिनेत्री पायल रोहतगी के विरुद्ध मामला दर्ज किया था. जिसपर अभिनेत्री ने अपने वकील के माध्यम से 12 दिसंबर को अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी. इस अर्जी पर 13 दिसंबर को सुनवाई हुई तो मामला टल गया. यहां पर कोर्ट ने 16 दिसंबर को मामले की सुनवाई के लिए तारीख दी.

इस मामले में सुनवाई की तैयारी चल रही थी. इसी बीच बूंदी की सदर थाना पुलिस की टीम शुक्रवार को अहमदाबाद पहुंची और रविवार को पायल रोहतगी को उनके आवास से 11 बजे सुबह हिरासत में ले लिया और उन्हें बूंदी लाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस के उच्चाधिकारी पायल रोहतगी से पूछताछ करेंगे और यहां पर पायल की गिरफ्तारी कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पढ़ें-अभिनेत्री पायल रोहतगी ने सोनिया और प्रियंका गांधी से माफी मांगी

कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने की थी शिकायत
वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने आईटी एक्ट में अभिनेत्री पायल रोहतगी के विरुद्ध मामला दर्ज किया था. इस मामले में बूंदी की सदर थाना पुलिस ने उन्हें दो मेल से नोटिस जारी किए थे. जिसका जवाब नहीं आया तो बूंदी की सदर थाना पुलिस अहमदाबाद निवास पर खुद जाकर नोटिस 26 नवंबर को थमाया था और 29 तारीख को जवाब मांगा था, लेकिन पायल रोहतगी ने यह नोटिस का जवाब नहीं दिया तो बूंदी पुलिस ने फिर 5 दिसंबर को जवाब मांगा तो कोई जवाब नहीं आया.

इस पर बूंदी पुलिस ने 11 दिसंबर को फिर नोटिस देकर जवाब मांगा. ऐसे में बूंदी पुलिस द्वारा पायल को 5 बार नोटिस दिए गए, लेकिन उसका पायल रोहतगी ने कोई जवाब नहीं दिया. इस पर बूंदी की सदर थाना पुलिस शुक्रवार को देर रात्रि यहां से रवाना हुई. रविवार सुबह 11 बजे पायल रोहतगी को बूंदी सदर थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. अब उन्हें हिरासत में लेकर बूंदी थाने लाया जा रहा है.

बूंदी के डीजे कोर्ट में होगी पेशी
एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि बूंदी पुलिस ने पायल के विरुद्ध आईपीसी की धारा 504-505 में आरोप सिद्ध होने पर दर्ज की है साथ ही आईटी एक्ट में भी मामला चल रहा है और बूंदी पुलिस ने आरोप सिद्ध माने हैं. वहीं ममता गुप्ता ने बताया कि यहां पूछताछ पायल रोहतगी से होगी, उसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा तथा बूंदी के डीजे कोर्ट में उनकी पेशी होगी.

आवास पर दिया था नोटिस
इस मामले की जांच को लेकर पुलिस फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी के मुंबई स्थित निवास पर पहुंची थी. जहां पर अहमदाबाद का पता चलने पर बूंदी पुलिस ने अहमदाबाद निवास पर जाकर अभिनेत्री पायल होती को को नोटिस देकर जवाब मांगा था. बूंदी पुलिस पायल के जवाब का इंतजार कर रही है, उधर अभिनेत्री ने डीजे कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर कर दी है.

पढ़ें- सर्दी का सितम : कोहरे की आगोश में शेखावाटी, पारा @5.9 डिग्री

नेहरू परिवार पर अश्लील टिप्पणी का है आरोप
आपको बता दें कि फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी ने स्वतंत्र सेनानी पंडित मोतीलाल नेहरू, प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. यहीं नहीं अपने बयान में अभिनेत्री ने कई अश्लील टिप्पणी भी की थी.

Last Updated : Dec 15, 2019, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details