बूंदी.स्वतंत्रता सेनानी और नेहरू परिवार की महिलाओं पर अभद्र व अश्लील टिप्पणी को लेकर अभिनेत्री पायल रोहतगी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अभिनेत्री को बूंदी पुलिस ने अहमदाबाद से हिरासत में ले लिया है. बूंदी से अहमदाबाद सदर थाना की टीम पहुंची थी और अभिनेत्री पायल रोहतगी को हिरासत में लिया और बूंदी के लिए रवाना हो गए हैं. रोहतगी पर अपने फेसबुक व ट्विटर अकाउंट से स्वतंत्रा सेनानी पंडित मोतीलाल नेहरू की परिवार की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने का बूंदी के सदर थाने में आईटी एक्ट में मामला दर्ज हुआ था.
अहमदाबाद से हिरासत में लेकर लाया जा रहा बूंदी
राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चर्मेश शर्मा द्वारा पुलिस में 10 अक्टूबर को शिकायत दर्ज करवाई थी. इस पर बूंदी की सदर थाना पुलिस ने आईटी एक्ट में अभिनेत्री पायल रोहतगी के विरुद्ध मामला दर्ज किया था. जिसपर अभिनेत्री ने अपने वकील के माध्यम से 12 दिसंबर को अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी. इस अर्जी पर 13 दिसंबर को सुनवाई हुई तो मामला टल गया. यहां पर कोर्ट ने 16 दिसंबर को मामले की सुनवाई के लिए तारीख दी.
इस मामले में सुनवाई की तैयारी चल रही थी. इसी बीच बूंदी की सदर थाना पुलिस की टीम शुक्रवार को अहमदाबाद पहुंची और रविवार को पायल रोहतगी को उनके आवास से 11 बजे सुबह हिरासत में ले लिया और उन्हें बूंदी लाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस के उच्चाधिकारी पायल रोहतगी से पूछताछ करेंगे और यहां पर पायल की गिरफ्तारी कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पढ़ें-अभिनेत्री पायल रोहतगी ने सोनिया और प्रियंका गांधी से माफी मांगी
कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने की थी शिकायत
वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने आईटी एक्ट में अभिनेत्री पायल रोहतगी के विरुद्ध मामला दर्ज किया था. इस मामले में बूंदी की सदर थाना पुलिस ने उन्हें दो मेल से नोटिस जारी किए थे. जिसका जवाब नहीं आया तो बूंदी की सदर थाना पुलिस अहमदाबाद निवास पर खुद जाकर नोटिस 26 नवंबर को थमाया था और 29 तारीख को जवाब मांगा था, लेकिन पायल रोहतगी ने यह नोटिस का जवाब नहीं दिया तो बूंदी पुलिस ने फिर 5 दिसंबर को जवाब मांगा तो कोई जवाब नहीं आया.