बूंदी. जिले में एक बार फिर कोरोना वायरस का विस्फोट देखने को मिला है. यहां पर लगातार 15 दिनों से कोरोना वायरस के मरीज मिल रहे हैं. जिससे प्रशासन और आमजन में चिंता है. शनिवार शहर में कोरोना के 8 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया.
सूचना मिलने पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और इन मरीजों को डिटेन कर कोटा मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया. जानकारी के अनुसार इन 8 मरीजों में से 5 मरीज तो एक ही परिवार के हैं, जो किराने की दुकान लगाते हैं. ऐसे में इन मरीजों में से एक की तबीयत खराब होने पर प्रशासन ने पूरे परिवार का कोरोना सैंपल लिया और इलाके में रैंडम सैंपलिंग करवाई तो शनिवार को 5 मरीज एक ही परिवार के सामने आए.
जिन्हें प्रशासन ने महावीर कॉलोनी इलाके और माटुंदा रोड इलाके से डिटेन कर इलाके में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाकर जीरो मोबिलिटी घोषित करवाया हैं. इन पांचों मरीजों में से 3 साल की बच्ची भी कोरोना वायरस की पॉजिटिव मरीज आई है. इसी तरह 3 मरीज देवपुरा इलाके, रानी जी की बावड़ी और बिजोलिया इलाके के हैं.