बूंदी. जिले के डाबी थाना इलाके में चंबल नदी पर स्थित जवाहर सागर बांध का प्रशासन ने गेट खुलवाकर हजारों लीटर पानी की निकासी करवाई जा रही है. बता दें कि यहां पर 28 अगस्त को भी प्रशासन की ओर से 7 गेटों को खोला गया था, जिसमें 2 लाख 86 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी. वहीं अब बारिश बंद होने के साथ ही प्रशासन ने गेटों की संख्या को 2 ही रहने दिया है.
जानकारी के अनुसार यहां पर 28 अगस्त से अब तक 2 लाख 88 हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा जा चुका है. वहीं करीब 105 फीट भराव क्षमता वाला इस बांध पर 12 गेट बने हुए हैं. बता दें कि बांध पर बिजली बनने के यंत्र लगा हुआ है, जिससे इस बांध के माध्यम से बिजली बनाने का कार्य किया जाता है. बता दें कि 3 साल पहले यहां पर तेज बारिश होने पर बांध के गेट को खोला गया था, अब 3 साल बाद फिर से गेटों को खोला गया है.