बूंदी. जिले की नैनवां नगर पालिका चुनाव के लिए उम्मीदवारों की आवेदन जमा करने की शुक्रवार अंतिम दिन रहा. उपखंड कार्यालय पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की भारी भीड़ नजर आई. कार्यालय पर नगरपालिका पार्षद के लिए आवेदन जमा कराने वाले प्रत्याशियों के समर्थक साथ बैंड बाजों के साथ आवेदन पत्र दाखिल करने पहुंचे.
वहीं उपखंड कार्यालय में आवेदन फार्म तीन बजे तक जमा किए गये और तीन बजे समय पूर्ण होने के बाद किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया. तीन बजे तक कुल 107 उम्मीदवारों ने 119 आवेदन दाखिल किए. वहीं 12 उम्मीदवारों ने 2-2 नामांकन दाखिल किए.
सुबह से भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के टिकट को लेकर चर्चा चलती रही. दोपहर बाद दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों की तस्वीर साफ होती नजर आई और तीन बजे तक दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों के नाम सामने आ गये. दोनो पार्टियों के प्रत्याशियों ने उपखंड अधिकारी के समक्ष अपने नामांकन दाखिल किए. टिकट कटने की आशंका के चलते कई प्रत्याशियों ने निर्दलीय उम्मीदवार के रुप मे नामांकन दाखिल किए. नगरपालिका नैनवां में 25 वार्ड पार्षद के लिए 107 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे हैं.
ये भी पढ़ें:सलमान खान कल आएंगे जोधपुर या फिर पेश होगी हाजिरी माफी...हिरण शिकार व अन्य अपीलों पर होनी है सुनवाई
नगर पालिका चुनाव में इस बार भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवारों सहित 25 वार्ड के लिए 107 उम्मीदवारों ने 119 नामांकन दाखिल किये हैं. 107 उम्मीदवारों मे से अपना टिकट कटने पर कितने उम्मीदवार नामांकन वापस लेते हैं इस पर अब नजर होगी.