राजस्थान

rajasthan

सोमवार को इस एक गलती से नाराज हो सकते हैं भगवान शिव, जानें प्रसन्न करने का उपाय

By

Published : Dec 12, 2022, 7:54 AM IST

हिंदू मान्यताओं के अनुसार सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है. बहुत से लोग सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करते हैं और उपवास भी करते हैं. ऐसा करने से भगवान शिव अपने भक्तों को मनचाहा वरदान देते हैं. आइए जानते हैं कि आज के दिन किन उपायों से आप भगवान शिव को प्रसन्न कर सकते हैं.

worship of lord shiva on monday
सोमवार को भगवान शिव की पूजा

बीकानेर. चंद्रमा ने सोमवार के दिन ही भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए तप किया था. चंद्रमा की पूजा से शिव प्रसन्न हुए और उन्हें क्षय रोग से मुक्ति मिली. तभी से सोमवार का दिन सोमेश्वर यानी चंद्रमा के ईश्वर को समर्पित हो गया. पौराणिक काल से इसी दिन भोले भंडारी की कृपा पाने के लिए भक्तगण सोमवार का व्रत करने लगे. इस दिन कुछ बातें हैं जिनका जातक विशेष ध्यान रखें तो निश्चित ही शंकर भगवान के कृपा पात्र बन जाएंगे.

मृत्युंजय मंत्र का जाप देता फल- भगवान शिव को महाकाल भी कहा जाता है क्योंकि वो काल भी उनके अधीन हैं. किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी या कुंडली में मारकेश होने पर महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से काल का संकट दूर होता है.

पढ़ें- Monday Worship: भगवान शिव को समर्पित है सोमवार, भूल कर भी न खरीदें ये सामान

शिवालयों में पूजा, अभिषेक- मान्यता है कि किसी भी ग्रह और जन्म कुंडली का दोष होने पर भगवान शिव की पूजा करने से वह दूर होता है. खास तौर से शनि दोष को दूर करने के लिए भगवान शिव की पूजा का महत्व माना जाता है. द्वादश ज्योतिर्लिंग के नामों का उच्चारण करने से हर संकट दूर होता है.

ऐसे करें पूजा- सबसे पहले गणेश पूजन करते हुए शिव परिवार का पूजन करें. फिर शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं. जल चढ़ाते समय शिव जी के मंत्रों का जप करें. जल के साथ ही शिवलिंग पर दूध, दही, शहद भी चढ़ाना चाहिए. इस तरह अभिषेक करने के बाद शिवलिंग पर बिल्व पत्र, धतूरा, आंकड़े के फूल आदि चीजें अर्पित करें. भगवान को घी, शक्कर, गेंहू के आटे से बने प्रसाद का भोग लगाना उत्तम होता है. प्रसाद चढ़ाने के बाद धूप, दीप से आरती उनकी आराधना होती है. पूजन के बाद ही प्रसाद वितरण होता है.

पढ़ें- सोमवार के दिन इस विधि से करें शिव पूजन, मिलेगी हर काम में सफलता

इस जाप से करें पूजा- सोमवार के दिन सुबह शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं और साथ ही साथ 'ऊँ नम: शिवाय:' का जाप करते रहें. भगवान शिव की पूजा आराधना करने से वैवाहिक जीवन में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है. इसके अलावा जिन की शादी में अड़चन आ रही हो वह युवतियां भगवान शिव की पूजा आराधना करें तो उनका विवाह जल्दी हो जाता है. इसके अलावा जो महिलाएं और कुंवारी कन्याएं सावन सोमवार के व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा करती हैं उन्हें अखंड सौभाग्यवती तथा मनचाहे वर की प्राप्ति का वरदान मिलता है.

क्या करें और क्या न करें- ऐसे माना जाता है कि सोमवार की पूजा में कभी भी काले रंग के वस्त्र धारण करके ना बैठें. इसके अलावा, अगर आप सोमवार का व्रत कर रहे हैं तो कोशिश करें कि इस दिन किसी भी तरह का गलत काम ना करें. भगवान शिव की पूजा में तुलसी का प्रयोग नहीं करना चाहिए. नारियल चढ़ाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि शिवजी को नारियल चढ़ाना शुभ होता है. लेकिन उन्हें नारियल का पानी कभी नहीं चढ़ाना चाहिए. भगवान शिव की पूजा के दिन आप हरे, लाल, सफेद, केसरिया या पीले के वस्त्र पहन सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details