बीकानेर। विधानसभा में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के मर्दों वाले प्रदेश के बयान को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने धारीवाल पर जमकर जुबानी हमला बोला है. परिवर्तन यात्रा के रविवार को बीकानेर शहर पहुंचने पर आयोजित आमसभा में अपने संबोधन में गजेंद्र सिंह ने कहा कि राजस्थान में हर दिन होती दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री हर बार अलग-अलग बयान देते हैं. लेकिन राजस्थान की विधानसभा में सरकार के सबसे वरिष्ठ मंत्री ने बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं के कारण को राजस्थान का मर्दों वाला प्रदेश बताया.
अरब सागर में फेंंक देना चाहिए :गजेंद्र सिंह ने कहा कि धारीवाल का यह बयान राजस्थान का अपमान वाला बयान था और बड़े शर्म की बात है कि ऐसा व्यक्ति आज भी राजस्थान की सरकार में मंत्री है. ऐसे व्यक्ति को तत्काल सरकार से बाहर कर देना चाहिए. उसको उठाकर बाहर फेंक देना चाहिए और अरब सागर में फेंक देना चाहिए. लेकिन वह आज भी सरकार में मंत्री हैं. गजेंद्र सिंह ने कहा कि जिस दिन विधानसभा में धारीवाल ने यह बयान दिया उस दिन कांग्रेस के विधायक नपुंसक की तरह तालियां बजा रहे थे.
पेपर लीक, योजनाओं पर बोले :अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने लगातार हो रही पेपर लीक की घटनाओं के साथ ही युवाओं के साथ कुठाराघात होने को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. तो वहीं सरकार की मुफ्त योजनाओं को लेकर भी कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार की सरकार है. इन घटनाओं में सरकार के दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री, आरपीएससी के सदस्य पकड़े जा रहे हैं. सरकार की मुफ्त योजनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की कीमत पूरे देश में सबसे ज्यादा है. इसका पैसा राजस्थान की जनता की जेब से जा रहा है और सरकार मुफ्त योजनाओं का ढिंढोरा पीट रही है.