बीकानेर. बीकानेर के नाल थाना क्षेत्र में कावनी के पास बुधवार सुबह सड़क के किनारे दो जिंदा मोर्टार बम मिले. रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने बमनुमा वस्तु देखी तो इसकी सूचना नाल थाना पुलिस को दी.
जिसके बाद सेना के अधिकारियों को सूचना देकर बुलाया गया. सेना के बम निरोधक दस्ते ने पहुंच कर इन को अपने कब्जे में लिया.
सड़क किनारे मिले दो जिंदा मोर्टार बम , ग्रामीणों की सूचना पर सेना और पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर वहीं बताया जा रहा है कि हाल ही में भारत पाक सीमा पर हुए तनाव के बाद सेना के मूवमेंट के दौरान वहां सेना की गाड़ियों से संभवत यह बम गिर गए थे जो सड़क किनारे बरामद हुए हैं.
आसपास के क्षेत्र में भी की जांच
इस दौरान सड़क किनारे बम मिलने के बाद सेना के जवानों ने रास्ते पर सड़क के किनारे जांच भी की, ताकि आगे कहीं बम गिरा हुआ हो तो उसको भी कब्जे में ले लिया जाए. लेकिन आगे नहीं कोई बम नहीं पाया गया.