राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेरः पवित्र स्थल मुकाम में चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम, CCTV में कैद हुई घटना - Theft incident

बीकानेर में चोरों के बुलंद हौंसले का एक नया मामला सामने आया है. जहां शनिवार देर रात कुछ चोरों ने बिश्नोई समाज के पवित्र तीर्थस्थल मुकाम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई.

theft in bikaner , बीकानेर में चोरी
पवित्र स्थल मुकाम में चोरी

By

Published : Jan 10, 2021, 2:03 PM IST

बीकानेर. जिले के नोखा थाना क्षेत्र में बिश्नोई समाज के पवित्र तीर्थस्थल मुकाम में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर बेखौफ होकर अंदर घुसे और दानपत्रों को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

पवित्र स्थल मुकाम में चोरी

शनिवार देर रात करीब 6 चोर बिना नंबर की गाड़ी से पहुंचते है. जिसके बाद सभी हाथ में औजार लेकर चोरी की वारदात को अंजाम देते है. अंदर पहुंचने के बाद दानपत्रों को तोड़कर उसमें रखी नगदी चुराकर वहां से फरार हो गए. वहीं, यह पूरा घटानक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया.

पढ़ेंःसीएम गहलोत: खनन क्षेत्र के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करेगी सरकार, टास्क फोर्स गठित की

इस पूरी घटना में पुलिस का खौफ भी चोरों पर नहीं दिखाई दे रहा है. इसलिए ही बैखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है. चोरों ने गुरु जम्भेश्वर की समाधि स्थल का ताला तोड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहे. वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details