बीकानेर.चांदमल ढ़ढा गणगौर अपने ही चौक में रहती है और यहीं गणगौर को पानी पिलाने की रस्म को पूरा किया जाता है. चांदमल ढ़ढा परिवार के वंशज और इजराइल निवासी शांतिचंद्र कहते हैं कि प्राचीन काल में राजा के समय गणगौर को विशेष सम्मान दिया गया और दरअसल चांदमल ढ़ढा के परिवार के लोग फलौदी से बीकानेर बसे थे और एक बार राजपरिवार की ओर से इनको गणगौर देखने का निमंत्रण मिला.
बीकानेर : चांदमल ढ़ढा गणगौर की ये है एतिहासिक कहानी
गणगौर पर बीकानेर में सभी गणगौर को पानी पिलाने की रस्म अदायगी चौतीना कुआं पर की जाती है.लेकिन यहां चांदमल ढ़ढा के नाम से प्रसिद्ध इस गणगौर का इतिहास थोड़ा अलग है.
लेकिन इनके परिवार की महिला ने प्रण लिया कि पुत्र प्राप्त होने पर ही गणगौर के दर्शन करूंगी. सेठ उदयमल की पत्नी के इस प्रण के बाद एक साल तक गणगौर में विश्वास और आस्था से उनको पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई और उसका नाम चांदमल रखा गया. तभी से हर साल गणगौर निकालने की परंपरा शुरू हुई और इसका नाम चांदमल ढ़ढा गणगौर रखा गया. गणगौर की खास बात यह है कि अन्य गणगौर से अलग इस गणगौर के पांव होते हैं सामान्यतः अन्य गणगौर के पांव नहीं होते हैं.
लगभग सवा सौ साल से निकाली जा रही इस गणगौर के मेले में खास बात यह है कि समय के साथ धीरे-धीरे इस गणगौर का गहना बढ़ता ही जा रहा है और हर साल हजारों की संख्या में देर रात तक लोग इस मेले का आनंद लेते हैं और गणगौर के दर्शन करते हैं. इस गणगौर को मंशापूर्ण गणगौर भी कहा जाता है मान्यता है कि यहां इस गणगौर के दर्शन के साथ जो मन्नत मांगी जाती है वह पूरी होती है. हर साल इसको निकाला जाता है और इस पूरे आयोजन को ढ़ढा परिवार के लोग स्थानीय लोगों के साथ मिलकर संचालित करते हैं.