राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

EXCLUSIVE: अंको का ग्राफ या तो शेयर बाजार में बढ़ता है या डोटासरा के रिश्तदारों के इंटरव्यू मेंः हिमांशु शर्मा - युवा मोर्चा कार्यकर्ता

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा शनिवार शाम बीकानेर पहुंचे. भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बीकानेर आए हिमांशु शर्मा का बीकानेर पहुंचने पर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान ईटीवी भारत ने हिमांशु शर्मा से खास बातचीत की.

भारतीय जनता युवा मोर्चा, Bharatiya Janata Yuva Morcha
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा

By

Published : Jul 24, 2021, 10:45 PM IST

बीकानेर. भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार शनिवार को बीकानेर के दौरे पर आए. बीकानेर शहर भाजयुमो अध्यक्ष वेदव्यास के पिता के निधन पर संवेदना प्रकट करने के लिए बीकानेर आए हिमांशु शर्मा का भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया. फलोदी से बीकानेर आते वक्त रास्ते में कोलायत गजनेर सहित अन्य स्थानों पर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने शर्मा का स्वागत किया.

पढ़ेंःराहुल गांधी का संदेश लेकर जयपुर आ रहे वेणुगोपाल-माकन, मंत्रिमंडल विस्तार के लिए कई मंत्रियों से लिए जा सकते हैं इस्तीफे

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए हिमांशु शर्मा ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पर जुबानी हमला बोलते हुए उनके इस्तीफे की मांग की. शर्मा ने कहा कि अंकों में बढ़ोतरी का ग्राफ इस तरह से अप्रत्याशित रूप से या तो शेयर बाजार में बढ़ता है या फिर डोटासरा के परिवार और रिश्तेदारों के इंटरव्यू में.

हिमांशु शर्मा शनिवार शाम बीकानेर पहुंचे

उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा इस पूरे मामले पर विरोध दर्ज करवाया है और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग भी करता है. युवा मोर्चा की कार्यकारिणी और संगठन विस्तार में बड़े नेताओं की दखलंदाजी की बात को लगाते हुए शर्मा ने कहा कि ऐसा नहीं है हम बड़े नेताओं से मार्गदर्शन लेते हैं.

ईटीवी भारत से की खास बातचीत

आने वाले विधानसभा चुनाव में युवाओं को तरजीह मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को मौका मिलता है और पहले भी इस तरह के उदाहरण देखने को मिले हैं और आगे भी ऐसा होता रहेगा. कृषि कानूनों को लेकर किए सवालों के जवाब में कहा कि इस पूरे मामले पर केंद्र सरकार और सरकार के मंत्री अपनी बात कह चुके हैं.

पढ़ेंःRAS परिणाम विवाद : डोटासरा के बचाव में आए भाजपा के पूर्व सांसद CR चौधरी

केंद्र सरकार पर हाल ही में कई लोगों की जासूसी करवाने के लगे आरोपों के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को जानबूझकर मानसून सत्र से पहले उठाया गया है और इसका मकसद सबको समझ में आ रहा है. शर्मा बीकानेर में पार्टी के पूर्व पदाधिकारियों के साथ ही विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह देहात अध्यक्ष जसराज सिंवर जतिन सहल, कमल गहलोत केटी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details